HomeIndia vs New Zealandअहमदाबाद में IND vs NZ फाइनल मुकाबला, 67 प्रतिशत रहा है भारत...

अहमदाबाद में IND vs NZ फाइनल मुकाबला, 67 प्रतिशत रहा है भारत का सक्सेस रेट, विराट-शार्दूल की बोलती है तूती

अहमदाबाद में IND vs NZ फाइनल मुकाबला, 67 प्रतिशत रहा है भारत का सक्सेस रेट, विराट-शार्दूल की बोलती है तूती
अहमदाबाद में IND vs NZ फाइनल मुकाबला, 67 प्रतिशत रहा है भारत का सक्सेस रेट, विराट-शार्दूल की बोलती है तूती

भारत और न्यूज़ीलैंड (India vs New Zealand) की टीमें तीसरा और फाइनल टी20 खेलने अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंच गई हैं। चूंकि सीरीज 1-1 से बराबर है, इसलिए तीसरा मैच निर्णायक हो गया है। जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वो सीरीज भी जीत लेगी। आगे हम अहमदाबाद में टीम इंडिया के कुछ खास टी20 आंकड़ों के बारे में जानेंगे।

अहमदाबाद में भारत ने जीते हैं 67 फीसदी टी20I मुकाबले

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में भारतीय टीम ने अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 5 इंग्लैंड और 1 मैच पाकिस्तान के खिलाफ। 6 में से 4 बार जीत भारत को मिली तो वहीं 2 मैच गंवाने पड़े। दोनों ही बार अंग्रेजों ने हराया।

- Advertisement -

दरअसल 2020/21 में इंग्लैंड ने भारत का दौरा का किया था। उस दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज भारत ने 3-2 से जीती थी। अब कीवियों के खिलाफ बुधवार होने वाला मैच इस मैदान पर टीम इंडिया का सातवां टी20I मैच होगा।

विराट कोहली के नाम सर्वाधिक टी20I रनों का रिकॉर्ड

अहमदाबाद में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने इस मैदान पर 6 मैचों में 86.00 की औसत से 258 रन अपने नाम किए। 3 बार उनके बल्ले से इनके 3 अर्धशतकीय पारियां निकली।

172 रन बनाने वाले इंग्लिश बैटर जोस बटलर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं डेविड मलान 148 रनों के साथ इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

शार्दूल ठाकुर ने किए सबसे ज्यादा शिकार

भारत के पेसर शार्दूल ठाकुर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सर्वाधिक टी20आई विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ठाकुर ने 5 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। जोफ्रा आर्चर 7 विकेट के साथ इस मैदान पर सबसे सफल दूसरे गेंदबाज हैं। इसके बाद स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार और मार्क वुड ने 5-5 विकेट अपने किए।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर