HomeIndiaन्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए टीम का ऐलान, उमरान-कुलदीप समेत इन...

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए टीम का ऐलान, उमरान-कुलदीप समेत इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह, जानिए कौन बना कप्तान

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए टीम का ऐलान, उमरान-कुलदीप समेत इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह, जानिए कौन बना कप्तान
न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए टीम का ऐलान, उमरान-कुलदीप समेत इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह, जानिए कौन बना कप्तान

अगले महीने से न्यूजीलैंड ए (New Zealand) के खिलाफ शुरू हो रहे 3 चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए (India A) टीम का ऐलान हो गया है। प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम चुनी गई है। इस टीम में आईपीएल स्पीड स्टार उमरान मलिक समेत कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और राहुल चाहर को भी जगह मिली है।

इनके अलावा आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी के लिए क्वालिफायर में शतक जमाने वाले इकलौते अनकैप्ड खिलाड़ी रजत पाटीदार और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी इस टीम का हिस्सा हैं।

- Advertisement -

भारत की ए टीम टीम

प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरण, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल, अर्जन नागवासवाला

1 सितंबर से खेले जाएंगे मुकाबले

इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच पहला चार दिवसीय मैच 1 सितंबर से 4 सितंबर तक बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 8 से 11 सितंबर तक KSCA राजनगर स्टेडियम, हुबली में खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी मैच 15 से 18 सितंबर तक बेंगलुरू में आयोजित होगा।

इसके बाद तीन एकदिवसीय मैचों का आयोजन होगा। जिसका पहला मैच 22 सितंबर, दूसरा मैच 25 सितंबर और तीसरा मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा। तीनों एकदिवसीय मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के लिए भारतीय ए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर