India Women vs Australia Women Test: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। 46 साल में पहली बार इंडिया वूमेन ने टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया वूमेन को हराने में सफलता पाई है। मैच की बात करें तो चौथे दिन भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन का टारगेट हासिल कर मुकाबला जीत लिया। स्मृति मंधाना 38 और जेमिमाह रोड्रिग्स 12 रन बनाकर नाबाद लौटीं।
भारत महिला टीम ने 46 साल में ऑस्ट्रेलिया से जीता टेस्ट
भारत की महिला टीम (India W) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए 46 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 1977 में पर्थ की मेजबानी में खेला गया था। वो मैच कंगारू टीम ने 147 रन से जीता था। 1977 से 2021 तक भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच 10 टेस्ट मैच खेले गए थे।
10 में से ऑस्ट्रेलिया वूमेन (AUS W) ने 4 मुकाबले जीते थे। जबकि 6 मैच ड्रॉ रहे थे। जबकि टीम इंडिया के खाते में जीत का आंकड़ा शून्य था। लेकिन साल 2023 में भारत ने इतिहास बदलते हुए ऑस्ट्रेलिया वूमेन को हरा दिया।
IND W vs AUS W Test: भारतीय महिला टीम को 75 रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम को एकमात्र टेस्ट जीतने के लिए 75 रन की जरूरत थी। बता दें कि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 219 के स्कोर पर ढेर करने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 406 रन बनाए थे। तब इंडिया वूमेन को 187 रन की बढ़त हासिल हुई थी। 187 रनों की बढ़त लिए भारत ने मेहमान टीम को 261 पर ऑलआउट कर दिया। इस प्रकार टीम इंडिया को 75 रन का लक्ष्य मिला।
इस आसान लक्ष्य को भारत की महिला टीम ने 18.4 ओवर में 2 विकेट गंवाकर पूरा कर लिया। स्मृति मंधाना ने 38 और जेमिमाह रोड्रिग्स 12 रनों की पारी खेल कर नॉटआउट रहीं। शेफाली वर्मा ने 4 और ऋचा घोष ने 13 रन बनाए। किम गर्थ और एशले गार्डनर को एक-एक सफलता हाथ लगी।
मैच का सार
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिय महिला टीम ने पहली पारी में 219 रनों का स्कोर बनाया था। जहां तालिया मैक्ग्रा ने 50 रन और पूजा वस्त्रकर ने 4 विकेट लिए थे। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 406 रन का स्कोर खड़ा किया। दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। एशले गार्डनर ने 4 विकेट अपने नाम किए। भारत को 187 रन की लीड हाथ लगी।
तालिया मैक्ग्रा की 73 रन की इनिंग के बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम 261 रन बनाकर सिमट गई। इस बार स्नेह राणा ने 4 शिकार किए। भारत ने 2 विकेट पर 75 रन बनाकर मैच जीत लिया। 7 विकेट झटकने वाली ऑफ स्पिनर स्नेह राणा प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।