Search
Close this search box.

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा जीता तीसरा टी20, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा जीता तीसरा टी20, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा
IND W vs AUS W 3rd T20I Summary

India Women vs Australia Women 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत के खिलाफ तीसरा टी20 मैच एकतरफा 7 विकेट से जीत लिया है। मेहमानों ने इस एकतरफा जीत की बदौलत तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम ने 150 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवर में 3 विकेट पर 149 रन बनाकर पूरा कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से पूरा किया लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत के 150 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट और 8 गेंद बाकी रहते पूरा कर लिया। रन चेज के दौरान कप्तान एलिसा हीली और बेथ मूनी ने 85 रनों की साझेदारी की। हीली को दीप्ति शर्मा ने LBW आउट किया। आउट होने के पहले हीली ने 9 चौके और 1 छक्के के दम पर 38 गेंदों में 55 रनों की अर्धशकीय पारी खेली। बेथ मूनी 52 रनों की इनिंग खेल नाबाद रही।

तालिया मैक्ग्रा 20 रन बनाकर आउट हुई। फोएबे लिचफ़ील्ड ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 13 बॉल पर 17 रन जड़े। एलिस पेरी को पूजा वस्त्रकर ने शून्य पर आउट किया। वस्त्रकर ने 26 रन के बदले 2 विकेट झटके। दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर का कोटा 32 रन पर 1 विकेट के साथ खत्म किया।

टीम इंडिया की पारी

इंडिया वूमेन ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रनों का स्कोर खड़ा किया। विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 34 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ओपनिंग बैटर स्मृति मंधाना के बल्ले से 28 बॉल पर 29 रन निकले। उनकी साथी शेफाली वर्मा ने 17 गेंदों में 26 रन बनाए।

ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने 14 गेंदों में 2 चौकों की सहायता से 17 रन की इनिंग खेली। दीप्ति शर्मा ने 14 रन का योगदान दिया।

लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम और तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। मेगन छूट और एशले गार्डनर की झोली में 1-1 विकेट गिरा।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें