Search
Close this search box.

IND W vs AUS W 2023-24: ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा घोषित, देखें शेड्यूल, स्क्वाड और प्रसारण-स्ट्रीमिंग डीटेल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND W vs AUS W 2023-24: ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा घोषित, देखें शेड्यूल, स्क्वाड और प्रसारण-स्ट्रीमिंग डीटेल
IND W vs AUS W 2023-24: ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा घोषित, देखें शेड्यूल, स्क्वाड और प्रसारण-स्ट्रीमिंग डीटेल

IND W vs AUS W Schedule and Live Streaming: 21 दिसंबर से भारत की महिला टीम 7 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की मेजबानी करेगी। हाल ही इंग्लैंड विमेन ने भारत का दौरा किया था, जहां टी20आई सीरीज पर इंग्लैंड और एकमात्र टेस्ट पर टीम इंडिया ने कब्जा किया था। अब इंडिया विमेन लगातार दूसरा टेस्ट खेलती नजर आएगी। जी हां ऑस्ट्रेलिया भारत के दौरे का आगाज एकमात्र टेस्ट से करेगा।

IND W vs AUS W 2023-24: 7 मैचों का शेड्यूल

भारत (India women)और ऑस्ट्रेलिया की महिला (Australia Women) टीम 21 दिसंबर से एकमात्र टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगी। इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे 28 और दूसरा वनडे 30 दिसंबर को खेला जाएगा। तीसरा वनडे का आयोजन 2 जनवरी को होगा। तीनों मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम में होंगे।

दौरे का अंत टी20I मुकाबलों से होगा। टी20 सीरीज 5 जनवरी से 9 जनवरी से तक नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटील स्पोर्ट्स एकेडमी में खेली जाएगी। दूसरा मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा।

मैचतारीखसमयजगह
एकमात्र टेस्ट21 दिसंबरसुबह 9:30वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
पहला वनडे28 दिसंबरदोपहर 1:30वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
दूसरा वनडे30 दिसंबरदोपहर 1:30वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
तीसरा वनडे2 जनवरीदोपहर 1:30वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
पहला टी20I5 जनवरीशाम 7:00डॉ डीवाई पाटील स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई
दूसरा टी20I7 जनवरीशाम 7:00डॉ डीवाई पाटील स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई
तीसरा टी20I9 जनवरीशाम 7:00डॉ डीवाई पाटील स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई

India Women vs Australia Women 2023-24: प्रसारण और स्ट्रीमिंग जानकारी

भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला (IND W vs AUS W) सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जाएगा। इसके अलावा जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद उठाया जा सकेगा।

भारत का टेस्ट स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिलहाल भारतीय महिला टेस्ट टीम की घोषणा हुई है। टी20I और वनडे स्क्वाड का ऐलान होना बाकी है।

टेस्ट स्क्वाड: हरमानप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देओल, साइका इशाक, रेणुका सिंह, तितास संधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रकर

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें