IND vs ZIM ODI 2022: केएल राहुल के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल करने के करीब

IND vs ZIM ODI 2022: केएल राहुल के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल करने के करीब
IND vs ZIM ODI 2022: केएल राहुल के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल करने के करीब

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज हरारे में गुरुवार, 18 अगस्त से शुरू होने वाली है। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट और कोरोना से पूरी तरह से उबरने के बाद वनडे टीम से जुड़ गए हैं। वे अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जगह टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। जिम्बाब्वे के विरुद्ध होने वाली इस सीरीज में केएल राहुल के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

केएल राहुल के पास बतौर ओपनर 5000 इंटरनेशनल रन बनाने का मौका

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 100 मैचों की 27 पारियों में 4732 रन बना लिए हैं। उनके नाम पर 10 शतक और 33 अर्धशतक मौजूद हैं। वे 5000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने से 268 रन दूर हैं। अगर राहुल का बल्ला जिम्बाब्वे के विरुद्ध वनडे सीरीज में चलता है और वे ओपनिंग करते हुए 3 मैचों में 268 रन बना लेते हैं। तब राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन बनाने वाले दसवें भारतीय ओपनर बन जाएंगे।

बता दें कि केएल राहुल ने ओपनर के तौर पर 40 टेस्ट मैचों में 7 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 2456 रन बनाए हैं। जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 39 मैचों में 1392 रन दर्ज हैं। वहीं 21 वनडे में उन्होंने 3 शतक और 6 फिफ्टी जड़ते हुए 884 रन बना लिए हैं।

5000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय ओपनर

टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 9 खिलाड़ी 5 हजार या उससे ज्यादा रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं। सबसे ज्यादा रन वीरेंद्र सहवाग ने बनाए हैं। उन्होंने 321 मैचों में 15758 रन अपने नाम किए। इसके बाद 15335 रनों के सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे पायदान पर 12258 रन बनाने वाले सुनील गावस्कर मौजूद हैं।

एक नजर लिस्ट पर

वीरेंद्र सहवाग- 15758 रन

सचिन तेंदुलकर- 15335

सुनील गावस्कर- 12258

रोहित शर्मा- 11967

शिखर धवन- 10567

सौरव गांगुली- 9157

गौतम गंभीर- 8418

के श्रीकांत- 6153

नवजोत सिद्धू- 5329

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment