Search
Close this search box.

IND vs WI: 65 रन बनाते ही शिखर धवन तोड़ेंगे धोनी-युवराज समेत 3 का रिकॉर्ड, हासिल करेंगे बड़ा मुकाम

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs WI: 65 रन बनाते ही शिखर धवन तोड़ेंगे धोनी-युवराज समेत 3 का रिकॉर्ड, हासिल करेंगे बड़ा मुकाम
IND vs WI: 65 रन बनाते ही शिखर धवन तोड़ेंगे धोनी-युवराज समेत 3 का रिकॉर्ड, हासिल करेंगे बड़ा मुकाम

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरा वनडे 24 जुलाई को शाम 7:00 बजे से त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाना है। पहले मैच में 3 रन से विजयी होने के बाद टीम इंडिया श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को सीरीज जीताने उतरेंगे।

इतना ही नहीं इस मैच में कप्तान धवन के पास एमएस धोनी (MS Dhoni) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका भी होगा। इसके लिए उनको कम से कम 65 रनों की पारी खेलनी होगी।

65 रन बनाते ही धवन तोड़ेंगे भारत के 3 दिग्गजों को रिकॉर्ड

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 29 वनडे में 941 रन बना लिए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक आए हैं। याद दिला दें कि पहले वनडे में उन्होंने 97 रनों की पारी खेली थी। अब अगर दूसरे मैच में धवन 65 रन बना देते हैं, तो वे वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। तब इस मामले में धवन के 1006 रन हो जाएंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में धोनी ने 1005, अजहरुद्दीन ने 998 और युवराज ने 978 रन बनाए हैं।

बड़ा मुकाम हासिल करने के करीब धवन

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में शिखर धवन 941 रन बना चुके हैं। ऐसे में 59 रन बनाते ही वे वेस्टइंडीज के विरुद्ध 1000 रनों का बड़ा मुकाम हासिल कर लेंगे। वे ऐसा करने वाले सातवें भारतीय होंगे। इस मामले में सबसे ऊपर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 42 मैचों में 9 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2261 रन बनाए हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय

विराट कोहली- 2261

रोहित शर्मा- 1601

सचिन तेंदुलकर- 1573

राहुल द्रविड़- 1348

सौरव गांगुली- 1142

एमएस धोनी- 1005

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें