Search
Close this search box.

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को दिया 358 रनों का लक्ष्य, 3 प्लेयर ने जड़ी फिफ्टी, मधुशंका को 5 विकेट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को दिया 358 रनों का लक्ष्य, 3 प्लेयर ने जड़ी फिफ्टी, मधुशंका को 5 विकेट
IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को दिया 358 रनों का लक्ष्य, 3 प्लेयर ने जड़ी फिफ्टी, मधुशंका को 5 विकेट

IND vs SL World Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में जारी है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए।

अब भारत को सेमीफाइनल में में जगह पक्की करने के लिए श्रीलंका को 358 रनों का लक्ष्य भेदने से रोकना होगा। वहीं श्रीलंका को सेमीफाइनल की रेस में खुद को बरकरार रखने के लिए किसी भी हाल में इस टारगेट पूरा करना होगा।

भारत के लिए कोहली-गिल और अय्यर की फिफ्टी

भारत के 357 रनों के स्कोर में 3 खिलाड़ियों के बल्ले से अर्धशतक निकले। शुभमन गिल ने 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 92 रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 11 चौके जड़ते हुए 94 बॉल पर 88 रन जड़े।

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को दिया 358 रनों का लक्ष्य, 3 प्लेयर ने जड़ी फिफ्टी, मधुशंका को 5 विकेट
IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को दिया 358 रनों का लक्ष्य, 3 प्लेयर ने जड़ी फिफ्टी, मधुशंका को 5 विकेट

4 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद गिल और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की पार्टनरशिप की। इसके बाद आउट ऑफ फॉर्म चल रहे श्रेयस अय्यर ने शानदार वापसी करते हुए धुआंधार पारी खेली। अय्यर ने केवल 56 गेंदों में 82 रन बना डाले। इस पारी में उन्होंने 3 चौके समेत 6 छक्के उड़ाए।

सूर्यकुमार यादव (12) के जल्दी लौटने के बाद आगे की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा ने बखूबी निभाई। जडेजा ने 35 रन निकालते हुए टीम इंडिया का स्कोर 50 ओवर में 357 तक पहुंचा दिया।

दिलशान मधुशंका ने झटके 5 विकेट

श्रीलंका की तरफ से जहां सारे गेंदबाज विकेट को तरसते रह गए वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने शुरू से ही भारत को परेशानी में डाले रखा। उन्होंने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर विकेट लेने का सिलसिला शुरू कर दिया।

इसके बाद उन्होंने 4 विकेट और झटके। इस प्रकार मधुशंका ने 10 ओवर में 80 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए। बता दें कि मधुशंका का वनडे करियर में ये पहला फाइव विकेट हॉल है। इसके अलावा एक विकेट दुशमंता चमीरा को मिला।

होम

IPL 2024

फॉलो करें

फॉलो करें