![IND vs SL: 5 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने एक बनाए 2 बड़े रिकॉर्ड, पहली बार किया ऐसा कमाल IND vs SL: 5 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने एक बनाए 2 बड़े रिकॉर्ड, पहली बार किया ऐसा कमाल](https://ekcupcricket.com/wp-content/uploads/2022/03/Jasprit-Bumrah-5-wicket-haul-1024x768.jpg)
टीम इंडिया के खिलाफ श्रीलंका पहली पारी में 109 बनाकर धराशायी हो गया। बता दें कि भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे। मेहमानों के पहली पारी में 109 रन पर आउट होते ही टीम इंडिया को 143 रनों की बढ़त हासिल हुई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। वहीं, मोहम्मद शमी और आर अश्विन को 2-2 विकेट हाथ लगे।
5 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने बनाए 2 बड़े रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पांचवां विकेट झटकते ही जसप्रीत बुमराह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले 12वें भारतीय बने। अब 156 मैचों की 181 इनिंग्स में बुमराह के नाम 300 विकेट हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार एक पारी में 5 विकेट झटके। जबकि 29 टेस्ट मैचों में उन्होंने 120 विकेट पूरे किए। वहीं, वनडे में बुमराह ने 113 और टी20 में 67 विकेट लिए हैं। 953 विकेट के साथ दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
गौरतलब हो कि बुमराह ने अपने टेस्ट जीवन का आठवां फाइव विकेट हॉल किया। उन्होंने 10 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट झटके। यह पहला मौका है जब उन्होंने भारतीय सरजमीं पर एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। इसके पहले तक उन्होंने 7 बार एक पारी में पांच विकेट लिए थे। ये सातों फाइव विकेट हॉल बुमराह ने विदेशी मैदान पर लिए थे।
श्रीलंका की पहली पारी
भारत के पहली पारी में 252 रनों के जवाब में श्रीलंका पहली पारी में केवल 109 रन ही बना पाया। उनके लिए एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने 21 रनों की पारी खेली। वे भारत से 143 रन पीछे रह गए।