IND vs SL, पहला टी20: भारत और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन आई सामने, शुभमन गिल और शिवम मावी का डेब्यू

IND vs SL, पहला टी20: भारत और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन आई सामने, शुभमन गिल और शिवम मावी का डेब्यू
IND vs SL, पहला टी20: भारत और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन आई सामने, शुभमन गिल और शिवम मावी का डेब्यू

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। टॉस की बात करें तो श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है।

शुभमन गिल और शिवम मावी का टी20 इंटरनेशनल डेब्यू

भारत की तरफ से ओपनिंग बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) और तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू कर लिया है। बता दें कि गिल वनडे और टेस्ट में पहले ही पदार्पण कर चुके हैं। जबकि दाएं हाथ के 24 वर्षीय गेंदबाज शिवम मावी का ये इंटरनेशनल डेब्यू है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, यूजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, शिवम मावी

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पाथुम निशांका, कुसल मेडिस (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वांनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, कासुन रजिता, दिलशान मदुशंका

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment