Search
Close this search box.

IND vs SA: भुवनेश्वर कुमार बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SA: भुवनेश्वर कुमार बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज
IND vs SA: भुवनेश्वर कुमार बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांचवां टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच में केवल 3.3 ओवर ही संभव हो पाए और पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। इन 21 गेंदों के दौरान भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बनाए। ईशान किशन (Ishan Kishan) 15 और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) 10 रन बनाकर लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) का शिकार हुए।

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को प्लेयर ऑफ द सरीज (Player of the series) चुना गया। चलिए देखते हैं सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में कौन-कौन शामिल रहा।

IND vs SA 2022 T20 टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में समाप्त होने के बाद ईशान किशन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 5 पारियों में 41.20 की औसत से 206 रन अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े। दूसरे पायदान पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन रहे, जिन्होंने 3 पारियों में 118 रन बनाए। उनके नाम पर 81 रनों का अर्धशतक भी दर्ज है। 5 मैचों की 4 इनिंग में 117 रनों के साथ हार्दिक पांड्या ने सूची में तीसरा स्थान हासिल किया।

97 रनों के साथ वेन डर डुसेन चौथे नंबर पर रहे। तूफ़ानी बल्लेबाज डेविड मलान और ऋतुराज गायकवाड़ ने सीरीज से 96 रन बटोरे। 94 रन बनाने के बाद श्रेयस अय्यर सातवें पायदान पर नजर आ रहे हैं। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने 92 रनों के साथ आठवां, टेंबा बावुमा ने 61 रनों के साथ नौवां और ऋषभ पंत ने 58 रनों के दसवां स्थान हासिल किया।

IND vs SA 2022 T20 टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट

IND vs SA: भुवनेश्वर कुमार बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज
IND vs SA 2022 T20 टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट

तेज गेंदबाज हर्षल पटेल भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में टॉप पर रहे। उन्होंने 5 मैचों की 4 पारियों में 12.57 के औसत से 7 विकेट लिए। 25 रन पर 4 विकेट उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा। दूसरा पायदान भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल साझा कर रहे हैं। दोनों धुरंधरों ने 6-6 सफलताएं अपने नाम की।

5 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस चौथे नंबर पर रहे। इसके बाद लुंगी एंगिडी, आवेश खान, एनरिक नोर्टजे और केशव महाराज ने 4 विकेट झटके। 3 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने नौवां पायदान हासिल किया। 4 मैच में 2 विकेट के साथ कगिसो रबाडा दसवें स्थान पर रहे।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें