HomeIndia vs South Africaसाउथ अफ्रीका 210 पर ढेर, टीम इंडिया को 13 रन की बढ़त,...

साउथ अफ्रीका 210 पर ढेर, टीम इंडिया को 13 रन की बढ़त, जसप्रीत बुमराह को मिले 5 विकेट

टीम इंडिया के 223 रनों के जवाब में दूसरे दिन साउथ अफ्रीका पहली पारी में 210 पर ढेर हो गया। इसी के साथ भारत को 13 रनों की बढ़त हाथ लगी। साउथ अफ्रीका की तरफ से कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 166 गेंदों का सामना किया और 9 चौके जमाए। जबकि तेंबा बावुमा ने 28 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 23.4 ओवर में 42 रन देकर रन देकर सबसे अधिक 5 विकेट झटके। ये उनके टेस्ट जीवन का 7वां फाइव विकेट हॉल है।

साउथ अफ्रीका 210 पर ढेर, टीम इंडिया को 13 रन की बढ़त, जसप्रीत बुमराह को मिले 5 विकेट
जसप्रीत बुमराह (Photo: Twitter)

साउथ अफ्रीका के लिए कीगन पीटरसन और रसी वेन डर दुसेन ने पारी की सबसे बड़ी साझेदारी करते हुए चौथे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने तेंबा बावुमाके साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 42 रन की पार्टनरशिप की। 179 रनों पर 8 विकेट गिरने के बाद कगिसो रबाडा और डुआने ओलीवियर ने 21 रन साझा कर कर टीम को 200 के स्कोर तक पहुंचाया। 200 रनों का आंकड़ा छूते ही शार्दूल ठाकुर ने रबाडा को आउट कर मेजबानों को नौवां झटका दिया।

- Advertisement -

बुमराह ने लुंगी एंगिडी के रूप में दसवां विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीकी पारी समाप्त कर दी। सीरीज का पहला मैच खेल रहे उमेश यादव ने 2 खिलाड़ियों को चलता किया। इतने ही विकेट मोहम्मद शमी को भी मिले।

भारत ने पहली पारी में बनाए थे 223

इसके पहले विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वे 223 रनों पर ऑलआउट हो गए। 223 रनों के स्कोर में कप्तान कोहली ने 79 रनों की शानदार पारी खेली। उनके बाद चेतेश्वर पुजारा ने 43 रनों का योगदान दिया। 4 विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पहली पारी के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उनके अलावा मार्को जेन्सन ने 3 खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेजा था।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर