Search
Close this search box.

IND vs SA 2nd T20 Stats Preview: आज बन सकते हैं 7 बड़े रिकॉर्ड, अकेले सूर्यकुमार के निशाने पर 3 महारिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SA 2nd T20 Stats Preview: आज बन सकते हैं 7 बड़े रिकॉर्ड, अकेले सूर्यकुमार के निशाने पर 3 महारिकॉर्ड
टीम इंडिया (फोटो- बीसीसीआई X)

IND vs SA 2nd T20 Stats Preview: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 आज यानि मंगलवार को सेंट जॉर्ज पार्क में भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दोनों टीमों के लिए दूसरा मुकाबला जीतना जरूरी हो गया है। आज के इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) समेत कई खिलाड़ी रिकॉर्ड बनाते नजर आ सकते हैं।

आइए एक नजर डालते हैं उन 7 बड़े रिकॉर्ड पर जो भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 मैच के दौरान बन सकते हैं।

भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 में बन सकते हैं 7 बड़े रिकॉर्ड

1. सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीवन में 55 पारियों में 1985 रन बना लिए हैं। उनको 2000 टी20 रन पूरे करने के लिए 15 रन की दरकार है।

2. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में अगर सूर्या 2000 रन पूरे कर लेते हैं, तो वे सबसे तेज 2000 टी20I रन पूरे करने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर लेंगे। कोहली ने 56 पारी में दो हजार रन बनाए थे।

3. 6 छक्के जड़ते ही कोहली (117) को पछाड़ सूर्यकुमार (112) सर्वाधिक टी20आई छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। 182 सिक्स मारने वाले रोहित शर्मा नंबर 1 हैं।

4. श्रेयस अय्यर (44) को टी20 इंटरनेशनल में 50 छक्के पूरे करने के लिए 6 छक्के चाहिए।

5. 457 रन बना चुके रवींद्र जडेजा को 500 टी20 अंतर्राष्ट्रीय रनों के लिए 43 रन की जरूरत है।

6. वॉशिंगटन सुंदर (95) टी20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने से 5 शिकार दूर हैं।

7. 13 रन बनाते ही तिलक वर्मा (1987) टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लेंगे।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें