Search
Close this search box.

IND vs SA 2nd T20 Stats Review: मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, सूर्या के बल्ले से निकले 5 बड़े रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SA 2nd T20 Stats Review: मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, सूर्या के बल्ले से निकले 5 बड़े रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)

India vs South Africa 2nd T20: साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे टी20 में 5 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 19.3 ओवर में 180/7 रन बनाए थे। बारिश के कारण प्रोटियाज को 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला। जिसे मेजबानों ने 13.5 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन बनाकर पूरा कर लिया।

साउथ अफ्रीका की तरफ से रीजा हेंडरिक्स (Reeza Hendricks) ने 49 रन बनाए और गेराल्ड कोयट्जी (Gerald Coetzee) ने 3 विकेट निकाले। भारत के लिए रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 68 और कैप्टन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 56 रन अर्धशतकीय पारी खेली।

ये भी पढ़ें | IND vs SA 2nd T20: रिंकू-सूर्या की पारी बेकार, 5 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका, सीरीज में 1-0 से अजेय

IND vs SA 2nd T20 में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

1. सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बने। भारत के लिए टी20आई में 2000 रन-

विराट कोहली- 4008

रोहित शर्मा- 3853

केएल राहुल- 2265

सूर्यकुमार यादव- 2041

2. सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20I में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। टी20I में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक पचास प्लस स्कोर-

जॉनी बेयरस्टो- 4

मोहम्मद रिजवान- 4

डेविड वॉर्नर- 4

सूर्यकुमार यादव- 4

3. विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से सूर्या टी20I में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। दोनों खिलाड़ियों ने 56 पारी में इस माइलस्टोन को हासिल किया। भारत के लिए सबसे तेज 2000 टी20I रन

विराट कोहली- 56 पारी

सूर्यकुमार यादव- 56

केएल राहुल- 58

रोहित शर्मा- 77

4. सूर्या ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 17वीं फिफ्टी लगाई। 56 पारियों में उनके नाम 2041 रनों के अलावा 3 शतक और 17 अर्धशतक हो गए हैं।

5. सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध सबसे ज्यादा टी20I रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय-

रोहित शर्मा- 420

सुरेश रैना- 339

विराट कोहली- 318

सूर्यकुमार यादव- 243

शिखर धवन- 233

6. रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 बॉल में 68 रन जड़ दिए। ये रिंकू के टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी है।

7. 68 रनों की पारी खेल टी20I में रिंकू सिंह ने बेस्ट स्कोर बनाया। रिंकू के बेस्ट टी20आई स्कोर-

68* vs साउथ अफ्रीका, 2023

46 vs ऑस्ट्रेलिया, 2023

38 vs आयरलैंड, 2023

8. 29 रनों की पारी खेलने वाले तिलक वर्मा ने टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए। 68 टी20 मैचों की 66 पारियों में उनके नाम 2016 रन हो गए हैं।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें