HomeIndia vs South AfricaIND vs SA 1st Test, Stats Preview: कोहली के निशाने पर सहवाग-द्रविड़...

IND vs SA 1st Test, Stats Preview: कोहली के निशाने पर सहवाग-द्रविड़ का रिकॉर्ड, टूट सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड

IND vs SA 1st Test, Stats Preview: कोहली के निशाने पर सहवाग-द्रविड़ का रिकॉर्ड, टूट सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड
IND vs SA 1st Test, Stats Preview: कोहली के निशाने पर सहवाग-द्रविड़ का रिकॉर्ड, टूट सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड

India vs South Africa 1st Test, Stats Preview: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज (26 दिसंबर) से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का शंखनाद होने जा रहा है। पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की निगाहें वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बड़े रिकॉर्ड पर होगी।

इसके अलावा पहले टेस्ट में और भी कई रिकॉर्ड बन सकते हैं।

- Advertisement -

विराट कोहली की नजरे सहवाग-द्रविड़ के रिकॉर्ड पर

अगर सेंचुरियन टेस्ट में विराट कोहली 71 रन बना लेते हैं, तो वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। फिलहाल वे चौथे नंबर पर हैं। कोहली ने प्रोटियाज के खिलाफ 14 टेस्ट की 24 पारियों में 1236 रन बना लिए हैं। इस लिस्ट में 1741 रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं।

इसके बाद वीरेंद्र सहवाग 1306 रनों के साथ दूसरे और राहुल द्रविड़ ने 1252 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। ऐसे में कोहली के पास पहले टेस्ट में सहवाग और द्रविड़ जैसे दिग्गज से आगे निकलने का शानदार अवसर होगा।

इन रिकॉर्ड्स पर भी होगी नजरें

शुभमन गिल ने 18 टेस्ट की 33 पारियों में 966 रन बनालिए हैं। 1000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए उनको 34 रन की दरकार है।

56 टेस्ट मैचों में 2997 रन बना चुके दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने से 3 रन दूर हैं।

आर अश्विन अगर 11 विकेट लेने में सफल रहते हैं तो वे टेस्ट इतिहास में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें और भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल उनके नाम 94 टेस्ट मैच में 489 विकेट दर्ज हैं।

5 विकेट लेने पर आर अश्विन एक पारी में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल करने के मामले में अनिल कुंबले बराबरी कर लेंगे।कुंबले 35 और अश्विन 34 बार एक पारी में 5 विकेट चटका चुके हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर