टीम इंडिया (Team India) होम ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए कमर कस चुकी है। बुधवार, 28 सितंबर को सीरीज का पहला मुकाबला ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में भारतीय समय के हिसाब से शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले मजबूत प्लेइंग इलेवन की रूपरेखा तैयार करने और उनको परखने का आखिरी मौका होगा।
हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को आराम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बाहर रखा गया है। ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हालिया टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। यही नहीं ये दोनों धुरंधर आगामी टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा हैं।
हार्दिक-भुवी के अलावा कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से बाहर बैठने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी पहले टी20 के लिए उपलब्ध नहीं है। उन्होंने त्रिवेंद्रम की यात्रा नहीं की है। जबकि मध्यक्रम बल्लेबाज दीपक हुड्डा भी पीठ की चोट से अभी तक उबरे नहीं हैं।
अर्शदीप सिंह की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम करने के बाद बाएं हाथ के 23 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले टी20 मैचों के लिए शामिल किए गए हैं। बता दें कि वे एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के लिए खेले थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मैचों में 5 विकेट झटके थे।
अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय पिचों पर अर्शदीप की असली परीक्षा होगी। बता दें कि जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार की तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर रन लुटाए थे। ऐसे में अर्शदीप के लिए खुद को साबित करना आसान नहीं होने वाला है।
पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह