Durban Pitch T20 Record: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका (IND vs SA T20 2023) दौरे की शुरुआत तीन टी20 मैचों की सीरीज के साथ करेगी। दोनों टीमों की बीच पहली भिड़ंत 10 दिसंबर को किंग्समीड डरबन में शाम 7:30 बजे से होगी। मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी हॉटस्टार पर होगी।
आइए जानते हैं डरबन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिकॉर्ड क्या कहते हैं। साथ ही हम इस मैदान पर टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज के आंकड़ों पर भी एक नजर डालेंगे।
Kingsmead Durban Pitch record IND vs SA 1st T20: पिच रिकॉर्ड
किंग्समीड डरबन में अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। 16 में से 1-1 मैच टाई और रद्द हुआ। भारत ने इस मैदान पर कुल 5 मैच खेले जिसमें से 3 में उनको जीत मिली। एक मैच टाई और एक मैच रद्द हुआ।
इस मैदान पर टॉस का कोई खास असर नहीं रहा है। टॉस जीतने और टॉस हारने वाली दोनों ही टीमों के खाते में बराबर जीत आई हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम 16 में से 8 मैच जीती है। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को भी 8 जीत हासिल हुई।
वर्ल्ड कप 2007 में भारत और साउथ अफ्रीका पहली और आखिरी बार डरबन में भिड़े थे। तब एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 37 रन से बाजी मारी थी। तब से अब तक दोनों टीमें इस ग्राउंड पर आमने-सामने नहीं हुई।
ये भी पढ़ें | IND vs SA 2023 Live Streaming: कब और कहां देखें भारत-अफ्रीका लाइव, पाएं हर एक जानकारी
किंग्समीड डरबन के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज
4 मैचों में 221 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श डरबन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
मिशेल मार्श- 221
रीजा हेंडरिक्स- 143
क्विंटन डिकॉक- 141
मॉरने वेनविक -133
युवराज सिंह- 129
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेविड वीसे 3 मैचों में 9 विकेट के साथ टॉप पर हैं।
डेविड वीसे- 9
सीन एबॉट- 8
इरफान पठान- 7
आरपी सिंह- 7
मार्क गिलेस्पी, शाहिद अफरीदी- 6