एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले का टॉस हो गया है। टॉस भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीत लिया है। उन्होंने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है।
बता दें कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में लगातार चौथी जीत की तलाश में उतरेगी। वहीं बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम पिछले टी20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को एक बार फिर दोहराते हुए जीत दर्ज करना चाहेगी।
विराट कोहली समेत कई दिग्गजों की वापसी
पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हुई है। कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज के अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम करने के बाद वापसी कर रहे हैं।
वहीं केएल राहुल आईपीएल 2022 के बाद से पहली बार टी20 इंटरनेशनल खेलते दिखाई देंगे। हालांकि चोट से उबरने के बाद उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ बतौर कप्तान 50 ओवर के फॉर्मेट में वापसी कर ली है। इसके अलावा टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित हिटमैन भी वापसी कर चुके हैं। बता दें कि उन्होंने विंडीज के खिलाफ पिछली टी20 के आखिरी मैच से खुद को बाहर रखा था।
इन सब के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर बैठने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी वापस लौट चुके हैं। चहल ने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इंग्लैंड दौरे पर खेला था। बता दें कि वापसी करने वाले इन खिलाड़ियों के अलावा एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाले इस मैच में ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, ऑलराउंडर दीपक हुड्डा और आर अश्विन को जगह नहीं मिली है। पंत की जगह कार्तिक को तरजीह दी गई है।
इस प्रकार है भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
पाकिस्तान की प्लेइंग ग्यारह पर एक नजर
मोहम्मद रिज़वान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहनवाज दहानी, हैरिस रौफ, नसीम शाह