HomeIND vs NZ 2020IND vs NZ: केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के दम पर भारत...

IND vs NZ: केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के दम पर भारत ने जीता दूसरा टी-20, सीरीज में 2-0 की बढ़त

IND vs NZ: केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के दम पर भारत ने जीता दूसरा टी-20, सीरीज में 2-0 की बढ़त
Image source: Twitter

ऑकलैंड में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की धमाकेदार पारियों के बलबूते भारतीय टीम ने दूसरा टी-20 मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही सीरीज में भारत 2-0 से आगे हो गया है। भारतीय गेंदबाजों की लाजवाब गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड 20 ओवर में 5 विकेट खो कर महज 132 रन बना सका था।। जिसके बाद भारत ने 17.3 ओवर में 7 विकेट रहते इस मैच को जीत लिया।

न्यूजीलैंड के 133 रनों के जवाब में रोहित शर्मा एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। पहले मैच में जहां उन्होंने 7 रन बनाए थे, इस बार 8 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर आउट हो गए। यहां तक भारत ने 5.2 ओवर में 39 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे।

- Advertisement -

जीत के लिए 88 गेंदों में 94 रनों के समीकरण को ध्यान में रखते हुए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने जिम्मेदारी के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। इक्का दुक्का रन बनाने के साथ-साथ दोनों ने कमजोर गेंदों पर बाउन्ड्री भी बटोरी। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। 125 के स्कोर पर अय्यर के रूप में भारत का चौथा विकेट झड़ा। लेकिन तब तक न्यूजीलैंड के लिए बहुत देर हो चुकी थी। अब भारत को 21 गेंदों में केवल 8 रन चाहिए थे। शिवम दुबे ने छक्के के साथ भारत को विजयी बना दिया।

केएल राहुल 50 गेंदों में 57 रन बनाकर नॉट आउट रहे। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 1 चौके और 3 छक्के मदद से 44 रन बनाए। शिवम ने 8 रनों का योगदान दिया। टिम साऊदी ने 2 और ईश सोढ़ी ने एक विकेट झटका।

इसके पहले टॉस जीतकर न्यूजीलैंड का पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ। पूरी टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन बना पाई। उनके लिए मार्टिन गुप्टिल और टिम सिफ़र्ट ने 33-33 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए। जबकि शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाले।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर