India in ODI World cup Semi-Final: वर्ल्ड कप 2023 लीग स्टेज में अपराजेय रही टीम इंडिया बुधवार को न्यूजीलैंड से पहला सेमीफाइनल खेलने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उतरेगी। अब तक खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम के हार-जीत के आंकड़ों पर हम नजर डालेंगे।
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत: 3-4
वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने 7 बार जगह बनाई है। 7 में से भारत ने 3 सेमीफाइनल जीते और 4 में हार का मुंह देखना पड़ा।
भारत ने अपना पहला सेमीफाइनल 1983 में इंग्लैंड के खिलाफ मेनचेस्टर में खेला था। इसी साल भारत ने वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था।
इसके बाद इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ क्रमशः 1987 और 1996 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत ने जगह बनाई। दोनों बार उनको हार सामना करना पड़ा। केन्या के खिलाफ 2003 का सेमीफाइनल भारत ने जीता। 2011 की विश्व चैंपियन इंडिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था। 2015 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों सेमीफाइनल में हारकर भारतीय टीम विश्व कप से बाहर हुई थी।
IND vs NZ सेमीफाइनल का हाल
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2019 में सातवीं बार सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। जहां उनके सामने न्यूजीलैंड की टीम थी। विराट कोहली की कप्तानी में भारत तीसरे विश्व कप खिताब से 2 कदम दूर था।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और 8 विकेट पर 239 रन बोर्ड पर लगा दिए। जवाब में टीम इंडिया 221 रन पर ऑलआउट हो गई। रवींद्र जडेजा ने 77 और एमएस धोनी ने 50 रन बनाए। धोनी को डायरेक्ट थ्रो पर मार्टिन गप्टिल ने रन आउट किया था।
इस साल एक बार फिर न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में भारत के सामने है। रोहित की सेना पिछला हिसाब-किताब चुकता कर चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल का टिकट कटाने को बेताब होगी।