HomeIND-NZIND vs NZ: विराट कोहली के निशाने पर वनडे का बड़ा रिकॉर्ड,...

IND vs NZ: विराट कोहली के निशाने पर वनडे का बड़ा रिकॉर्ड, केवल 21 रनों की है दरकार

IND vs NZ: विराट कोहली के निशाने पर वनडे का बड़ा रिकॉर्ड, केवल 21 रनों की है दरकार
photo credit: ICC

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सम्पन्न हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज रहे। इस दौरान कोहली ने 3 पारियों में एक शतक की मदद से 153 रन बनाए। एडिलेड वनडे में विराट कोहली ने 104 रनों की पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का 39वां शतक जड़ा था। 39वां सैकड़ा जमाते ही रनमशीन कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे।

अब 23 जनवरी से भारत का न्यूज़ीलैंड दौरा शुरू हो रहा है। इस दौरे की शुरुआत 5 मैचों की वनडे सीरीज के साथ होगी। इस दौरान विराट कोहली के पास एक बार फिर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने-बनाने का शानदार मौका होगा। लेकिन हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं उसे तोड़ने के लिए कोहली को केवल 21 रनों की जरूरत है। जिस तरह से कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वे इस रिकॉर्ड को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले ही वनडे में तोड़ देंगे।

- Advertisement -

21 रन बनाते ही विराट कोहली तोड़ देंगे ब्रायन लारा का बड़ा रिकॉर्ड

virat kohli record
IND vs NZ: विराट कोहली के निशाने पर वनडे का बड़ा रिकॉर्ड, केवल 21 रनों की है दरकार

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा 10वें स्थान पर हैं। ब्रायन लारा ने 299 मैचों की 289 पारियों में 40.48 के औसत से 10405 रन बनाए हैं। जबकि भारत के कप्तान विराट कोहली 219 मैचों की 211 पारियों में 10385 रन बना चुके हैं। ऐसे में विराट कोहली को सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में ब्रायन लारा को पीछे छोड़ते हुए 10वां स्थान हासिल करने के लिए महज 21 रनों की और अवश्यकता है।

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 463 वनडे में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाकर इस सूची में पहले पायदान पर विराजमान हैं। दूसरे स्थान पर श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगक्कारा मौजूद हैं, जिन्होंने 41.98 के औसत से 404 मैचों में 14234 रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर 13704 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग शामिल हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर