Search
Close this search box.

IND vs NZ 3rd T20: पांड्या ने मचाया धमाल, रच डाला इतिहास, 16 साल में पहली बार किसी भारतीय ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs NZ 3rd T20: पांड्या ने मचाया धमाल, रच डाला इतिहास, 16 साल में पहली बार किसी भारतीय ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड
IND vs NZ 3rd T20: पांड्या ने मचाया धमाल, रच डाला इतिहास, 16 साल में पहली बार किसी भारतीय ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच के तीसरा टी20 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इतिहास रच दिया है।

हार्दिक पांड्या के 4000 टी20 रन पूरे

हार्दिक पांड्या ने टी20 क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए हैं। जैसे ही उन्होंने अपनी पारी का 28वां रन दौड़ा टी20 में उनके 4 हजार रन भी पूरे हो गए। उन्होंने 223 मैचों की 193 इनिंग में इस मुकाम को हासिल किया। इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक लगाए और 91 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।

ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने पांड्या

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 क्रिकेट में 4000 प्लस रन और 100 प्लस विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 16 साल के भारतीय टी20 इतिहास में इसके पहले और कोई खिलाड़ी ऐसा कमाल नहीं कर पाया। बता दें कि पांड्या के नाम 222 मैचों की 173 पारियों में 141 विकेट भी दर्ज हैं।

इस मामले में हार्दिक के नजदीक यूसुफ पठान हैं। यूसुफ के टी20 खाते में 4852 रनों के अलावा 99 विकेट हैं।

भारत के 200 रन पूरे

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में भारतीय टीम ने 200 रन पूरे कर लिए हैं। शुभमन गिल के शतक की मदद से भारत ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 211 रन बना लिए हैं। गिल 103 और पांड्या 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें