HomeIND vs NZ 2020IND vs NZ: दूसरा टी-20 जीतने के लिए भारत को 133 रनों...

IND vs NZ: दूसरा टी-20 जीतने के लिए भारत को 133 रनों का लक्ष्य, देखें स्कोरकार्ड

IND vs NZ: दूसरा टी-20 जीतने के लिए भारत को 133 रनों का लक्ष्य, देखें स्कोरकार्ड
IND vs NZ: दूसरा टी-20 जीतने के लिए भारत को 133 रनों का लक्ष्य, देखें स्कोरकार्ड

ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया और न्यूजीलैंड को निर्धारित 20 ओवर में 132 रनों पर रोक दिया। बता दे कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था।

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी

ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने शार्दूल ठाकुर के पहले ओवर का स्वागत 13 रनों के साथ किया। जिसमें दो दमदार छक्के शामिल थे। जबकि कॉलिन मुनरो ने स्वभाव के मुताबिक धीमी शुरुआत की। छठवें ओवर की आखिरी गेंद पर ठाकुर ने पिटाई का बदला लेते हुए गुप्टिल को 33 रनों पर चलता किया। इस तरह 36 गेंदों में 48 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप का अंत हुआ।

- Advertisement -

गुप्टिल को गए अभी 16 गेंदे ही बीती थी कि शिवम दुबे ने कॉलिन मनरो को आउट कर 68 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। मनरो ने 25 गेंदों में 26 रन बनाए। इसके बाद कॉलिन डि ग्रेंडहोम 3 (5) और कप्तान केन विलियमसन 14 (20) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके।

तब रॉस टेलर और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफ़र्ट ने टीम को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 44 रन जोड़े। दोनों मिलकर टीम का स्कोर 4 विकेट पर 125 तक ले गए। रॉस टेलर 24 गेंदों में 18 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। जबकि टिम सिफ़र्ट एक चौके और 2 छक्कों की मदद से 26 गेंदों में 33 रनों की पारी खेल अंत तक नाबाद रहे। अंत में न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट खो कर 132 रनों का स्कोर बनाया।

भारत द्वारा कसी हुई गेंदबाजी

IND vs NZ: दूसरा टी-20 जीतने के लिए भारत को 133 रनों का लक्ष्य, देखें स्कोरकार्ड
IND vs NZ: दूसरा टी-20 जीतने के लिए भारत को 133 रनों का लक्ष्य, देखें स्कोरकार्ड

भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को अंत तक हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। नतीजतन न्यूजीलैंड 20 ओवर में 6.6 रन प्रति ओवर के हिसाब से केवल 132 रन बना सका। रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और शिव दुबे को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। वहीं मोहम्मद शमी और युजवेन्द्र चहल को खाली हाथ लौटना पड़ा।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर