HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ 2nd ODI, Stats Preview: दूसरे वनडे में बन सकते...

IND vs NZ 2nd ODI, Stats Preview: दूसरे वनडे में बन सकते हैं 8 बड़े रिकॉर्ड, इतिहास रचने के करीब किंग कोहली

IND vs NZ 2nd ODI, Stats Preview: दूसरे वनडे में बन सकते हैं 8 बड़े रिकॉर्ड, इतिहास रचने के करीब किंग कोहली
IND vs NZ 2nd ODI, Stats Preview: दूसरे वनडे में बन सकते हैं 8 बड़े रिकॉर्ड, इतिहास रचने के करीब किंग कोहली

IND vs NZ 2nd ODI, stats Preview: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की शुरुआत बड़े ही रोमांचक अंदाज में हुई है। हैदरबाद में आयोजित पहला मुकाबला बेहद उतार-चढ़ाव वाला रहा, जिसमें टीम इंडिया ने 12 रन से बाजी मारी। उस मैच में ढेरों रिकॉर्ड बने थे।

ऐसा ही कुछ 21 जनवरी को रायपुर में दूसरे वनडे में भी देखने को मिल सकता है, जहां विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम सकते हैं।

- Advertisement -

इतिहास रचने के करीब विराट कोहली

श्रीलंका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज की 3 पारियों में 2 शतक लगाने वाले विराट कोहली हैदराबाद में न्यूजीलैंड के विरुद्ध महज 8 रन बना पाए थे। अब शनिवार को होने वाले दूसरे मुकाबले में सभी की नजरें कोहली के बड़े रिकॉर्ड पर होगी। अगर रनमशीन शतक जड़ते हुए 111 रन बना लेते हैं, तो वे 25000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे।

विराट के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 488 मैचों में 24889 रन बना लिए हैं। 74 शतक और 129 अर्धशतक वे लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें | IND vs NZ: दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बड़ा उलटफेर तय, इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता!

इन रिकॉर्ड्स पर भी रहेगी नजर

रोहित शर्मा वनडे में 265 छक्के लगा चुके हैं। 7 छक्के जड़ने पर वे श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (270) को पछाड़ सर्वाधिक छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

1 विकेट लेते ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे में होम ग्राउंड पर 50 विकेट पूरे कर लेंगे।

शमी के 396 इंटरनेशनल विकेट हो गए हैं। 400 का आंकड़ा छूने के लिए उनको 4 विकेट चाहिए।

मोहम्मद सिराज को 100 अंतर्राष्ट्रीय विकेट के लिए 6 विकेट की और जरूरत है। उन्होंने 43 मैचों में 94 विकेट लिए हैं।

164 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में हार्दिक पांड्या के 146 विकेट हो गए हैं। 150 विकेट के लिए उनको 4 शिकार और करने होंगे।

न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान टॉम लैथम वनडे में 50 छक्के पूरे करने से कदम दूर हैं।

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में अगर लैथम 34 रन बना लेते हैं, तब वनडे में उनके 3500 रन पूरे हो जाएंगे। अभी उनके नाम 121 मैचों में 3466 रन हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर