भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच रांची में खेला गया पहला टी20 मुकाबला मेहमानों ने 21 रनों से जीत लिया। इस जीत की बदौलत 3 मैचों की मौजूदा सीरीज वे में 1-0 से आगे हो गए हैं।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना पाई। इस मैच में कुल 10 बड़े रिकॉर्ड दर्ज हुए, जहां अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया।
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टी20 में 10 बड़े रिकॉर्ड बने
वॉशिंग्टन सुंदर ने मैच में 2 विकेट चटकाए। इसी के साथ तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उनके 50 विकेट पूरे हो गए हैं।
ऑलराउंडर सुंदर ने 28 बॉल में 50 रन की फिफ्टी मारी। इसी के साथ उन्होंने पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक भी पूरा किया।
डेरिल मिचेल 30 बॉल में 59 रनों की पारी खेल नाबाद लौटे। उन्होंने टी20I का चौथा अर्धशतक लगाया।
अर्शदीप सिंह टी20I में भारत की तरफ से सबसे महंगा 20वां ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 20वें ओवर में 27 रन लुटाए।
भारत के खिलाफ मिचेल ने पहली टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी लगाई।
कुलदीप यादव ने एक विकेट लेकर टी20 क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं।
मिचेल सेंटनर (11) न्यूजीलैंड की तरफ भारत के खिलाफ भारत में सबसे ज्यादा टी20आई विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ईश सोढ़ी (10) को पीछे छोड़ दिया।
36 टी20आई मैचों में डेवोन कॉनवे ने नौवां अर्धशतक लगाया। उनके बल्ले से 35 बॉल में 52 रन आए।
टी20I में टीम इंडिया को रांची में पहली बार हार का सामना करना पड़ा। इस मैदान पर 4 मैचों में भारत के नाम 3 जीत और 1 हार दर्ज हुई।
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दसवां टी20 मुकाबला जीता। भारतीय सरजमीं पर भारत के विरुद्ध उनकी ये चौथी जीत है।