Search
Close this search box.

IND vs IRE 1st T20: 12-12 ओवर का होगा मुकाबला, इतने बजे से होगा शुरू

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs IRE 1st T20: 12-12 ओवर का होगा मुकाबला, इतने बजे से होगा शुरू
IND vs IRE 1st T20: 12-12 ओवर का होगा मुकाबला, इतने बजे से होगा शुरू

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE 1ST T20) के बीच डबलिन में खेला जाने वाले पहला टी20 बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाया है। बता दें कि टॉस में भी 10 मिनट की देरी हुई थी। रात 8:30 बजे की बजाय टॉस 8:40 पर हुआ। टॉस टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जीता और आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। लेकिन मैच शुरू हो पाता उसके पहले ही बारिश दोबारा आ गई और मैच रोक देना पड़ा।

इतने बजे से शुरू होगा मैच

हालांकि अब डबलिन में अब बारिश थम गई और कवर्स भी हटा दिए गए हैं। मैदानकर्मी ग्राउंड और पिच के आसपास कुछ जगहों को सुखाने में लगे हुए हैं। भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच अब भारतीय समय के हिसाब से रात 11:20 बजे से शुरू होगा।

ओवर की संख्या की घटाकर 24 कर दी गई है। इसका मतलब हर एक टीम को 12-12 ओवर खेलने के लिए मिलेंगे। बता दें कि पावरप्ले 4 ओवर का होगा। जिसमें दो गेंदबाज अधिकतम 3 ओवर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs IRE: हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, बने भारत के 9वें टी20 कप्तान, देखें लिस्ट

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें