Search
Close this search box.

IND vs IRE 1st T20: एक साथ 2 दिग्गजों को पछाड़कर भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs IRE 1st T20: एक साथ 2 दिग्गजों को पछाड़कर भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND vs IRE 1st T20: एक साथ 2 दिग्गजों को पछाड़कर भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और आयरलैंड (IND vs IRE 1ST T20) के बीच पहला टी20 मुकाबला डबलिन (Dublin) की मेजबानी में खेला जा रहा है। स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnie) को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। इस विकेट के साथ के साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने इतिहास भी रच दिया है।

भुवनेश्वर कुमार ने इतिहास रच बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मैच का पहला विकेट लेते ही भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले (Powerplay) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भुवी टी20 में पावरप्ले के दौरान 62 पारियों में 34 विकेट चटका चुके हैं। इस मैच के पहले तक वे वेस्टइंडीज के सैम्युल बद्री (Samuel Badree) और न्यूजीलैंड के टिम साउदी (Tim Southee) के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे।

सैम्युल बद्री ने 50 टी20 पारियों के दौरान पावरप्ले में 33 विकेट लिए हैं। वहीं टिम साउदी के नाम भी इस मामले में 68 इनिंग में 33 विकेट दर्ज हैं। जबकि पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे पायदान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने 58 टी20 मैचों में 27 विकेट लिए हैं। इसके बाद 26-26 विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड, मुस्ताफिजुर रहमान और मिचेल स्टार्क का नाम आता है।

टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

गेंदबाजपारीविकेट
भुवनेश्वर कुमार (IND)6234
सैम्युल बद्री (WI)5033
टिम साउदी (NZ)6833
शाकिब अल हसन (BAN)5827
जोश हेजलवुड (AUS)
मुस्ताफिजुर रहमान (BAN)
मिचेल स्टार्क (AUS)
30
56
51
26
टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने चुनी गेंदबाजी

बतौर कप्तान अपना पहला टी20 इंटरनेशनल खेल रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीता। टॉस जीतने की बाद उन्होंने पहले फील्डिंग का फैसला लिया। बारिश के चलते मैच 12-12 ओवर का कर दिया गया है। टीम इंडिया के लिए उमरान मलिक ने टी20I डेब्यू कर लिया है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने भी वापसी की है।