Search
Close this search box.

IND vs ENG: पांचवें टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर, जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, 35 साल दोहराया जाएगा इतिहास

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs ENG: पांचवें टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर, जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, 35 साल दोहराया जाएगा इतिहास
IND vs ENG: पांचवें टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर, जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, 35 साल दोहराया जाएगा इतिहास

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट से टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बाहर हो गए हैं। गुरुवार को उनकी एक और रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस रिपोर्ट के बाद 1 जुलाई से एजबेस्टन में होने वाले एकमात्र और पांचवें टेस्ट में रोहित के खेलने की संभावना भी खत्म हो गई है। अब अति महत्वपूर्ण टेस्ट में टीम इंडिया को रोहित के बिना ही उतरना होगा।

बीसीसीआई ने की पुष्टि

इंग्लैंड के साथ होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तान बनाया गया है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है।

35 साल बाद दोबारा होगा ऐसा

भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 35 साल बाद ये दूसरा मौका होगा जब कोई तेज गेंदबाज भारतीय टीम की कप्तानी करेगा। आखिरी बार बतौर पेसर कपिल देव ने 1987 में भारतीय टीम की कमान संभाली थी। तब से अब तक कोई भी तेज गेंदबाज भारत का कप्तान नहीं बना है। लेकिन बुमराह 35 साल बाद ऐसे तेज गेंदबाज बनेंगे जो भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे।

बात दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। 28 वर्षीय बुमराह इस श्रृंखला के दूसरे कप्तानी भी होंगे। इसके पहले खेले गए चारों टेस्ट में विराट कोहली कप्तान थे।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें