Search
Close this search box.

IND vs ENG DAY 3: 148 रन का शतक जड़ ओली पोप ने पलटा मैच, इंग्लैंड को 126 रन की लीड, 4 विकेट अभी भी बाकी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs ENG DAY 3: 148 रन का शतक जड़ ओली पोप ने पलटा मैच, इंग्लैंड को 126 रन की लीड, 4 विकेट अभी भी बाकी
IND vs ENG DAY 3: 148 रन का शतक जड़ ओली पोप ने पलटा मैच, इंग्लैंड को 126 रन की लीड, 4 विकेट अभी भी बाकी

India vs England 1st Test: पहली पारी में 1 रन पर ड्रेसिंग रूम लौटने वाले नंबर 3 के बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) ने शतक जड़ दिया। इस शतक की बदौलत इंग्लैंड ने हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन 126 रन की बढ़त अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड के लिए राहत और भारत के लिए चिंता की बात है कि ओली पोप अभी भी मैदान पर डटे हुए हैं।

ओली पोप के शतक दम पर इंग्लैंड को 126 रन की बढ़त

तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं। इसी के साथ उनकी कुल बढ़त 126 रनों की हो गई है। 163 पर आधी टीम समेटने के बाद भारत बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गया था। तभी ओली पोप मैदान पर आए और टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ दिया। उन्होंने बेन फॉक्स ने के साथ मिलकर छठवें विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। 34 के निजी स्कोर पर फॉक्स को अक्षर पटेल ने चलता किया।

ओली पोप 208 गेंदों में 148 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने 17 चौके लगाए। पॉप का साथ 16 रन बनाकर रेहान अहमद निभा रहे हैं। जैक क्रॉली ने 31 और बेन डकेट ने 47 रनों की पारी खेली। जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने 2-2 विकेट लिए।

भारत 436/10, 190 रन की लीड

7 विकेट पर 421 रनों से आगे खेलते हुए तीसरे दिन पहले सेशन में टीम इंडिया 436 रन बनाने के बाद ऑलआउट हो गई। 81 रन पर नाबाद कल के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। जडेजा के अलावा केएल राहुल ने 86 और यशस्वी जायसवाल ने 80 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 44, श्रीकर भरत ने 41 और श्रेयस अय्यर ने 35 रन बनाए।

बल्ले से साधारण रहे जो रूट ने अपनी फिरकी में भारतीय बल्लेबाजों को फंसा कर रखा। उन्होंने जायसवाल, जडेजा समेत चार खिलाड़ियों को पवेलियन रवाना किया। 29 ओवर के कोटे में रूट ने 79 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले। टॉम हार्टले और रेहान अहमद को 2 विकेट मिले।

याद दिला दें कि इंग्लैंड ने पहले पारी में 246 रन बनाए थे। जिसके बाद 436 पर ऑलआउट होते ही भारत को 190 रन की बड़ी बढ़त हाथ लगी।

बेन स्टोक्स के दम पर इंग्लैंड ने बनाए 246

बेन स्टोक्स की 88 गेंदों में 70 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रनों का स्कोर बनाया। स्टोक्स को अविश्वसनीय गेंद पर क्लीन बोल्ड कर जसप्रीत बुमराह ने मेहमानों की पारी खत्म की। स्टोक्स के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 37 और बेन डकेट ने 35 रनों का योगदान दिया।

रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने 3-3 सफलताएं हासिल की। साथ ही जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें