Search
Close this search box.

IND vs AUS: फाइनल जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का लक्ष्य, कोहली-राहुल की फिफ्टी, रोहित भी चमके

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs AUS: फाइनल जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का लक्ष्य, कोहली-राहुल की फिफ्टी, रोहित भी चमके
IND vs AUS: फाइनल जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का लक्ष्य, कोहली-राहुल की फिफ्टी, रोहित भी चमके

IND vs AUS World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 240 के स्कोर पर रोक दिया है। बता दें कि टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पैट कमिन्स ने भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। जवाब में भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

भारत के लिए कोहली-रोहित के अर्धशतक

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद टीम इंडिया ने ओपनर शुभमन गिल (4) का विकेट सस्ते में खो दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। मैक्सवेल की गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में रोहित अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 31 बॉल में 47 रन बनाए।

विराट कोहली ने 4 चौके की मदद से 63 गेंदों में 54 रनों की पारी खेल वनडे का 72वां अर्धशतक लगाया। रनमशीन अपनी इस पारी को और बढ़ा पाते उसके पहले पैट कमिन्स ने उनको बोल्ड कर दिया। इसके बाद केएल राहुल ने पारी को संभाला और 107 गेंदों में 66 रन जड़ दिए। सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 18 रन आए।

बाकी के खिलाड़ी कोई खास कमाल नहीं कर पाए। श्रेयस अय्यर 4, रवींद्र जडेजा 9 और मोहम्मद शमी 6 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप-सिराज ने 15 गेंदों में 14 रन की साझेदारी कर भारत के लिए 240 रन बोर्ड पर लगाए। कुलदीप 10 रन बनाकर आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। सिराज 9 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

पेट कमिन्स ने चटकाए 3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज पेट कमिन्स सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 55 रन खर्च कर 3 विकेट लिए। वहीं पैट कमिन्स ने 34 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि जोश हेजलवुड ने भी 2 शिकार किए। एक-एक विकेट ग्लेन मैक्सवेल और एडम जजैम्पा को मिला।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें