भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का अभ्यास मैच दुबई की अगुवाई में खेला जा रहा है। एरॉन फिंच ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। फैसला उस समय गलत साबित होता दिखा जब कंगारू टीम ने 6 के स्कोर पर दूसरा और 11 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया। 13 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 81 रन बना लिए हैं।
आर अश्विन ने झटके 2 गेंदों में 2 विकेट
कप्तान विराट कोहली ने ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को पारी का दूसरा ओवर थमा दिया। उन्होंने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए लगातार दो गेंदों में विकेट चटका दिए। सबसे पहले 5वीं गेंद पर अश्विन ने डेविड वॉर्नर को lbw आउट किया। आईपीएल के बाद वॉर्नर का बल्ला यहां भी खामोश रहा और उनको महज एक रन बनाकर वापस जाना पड़ा।
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मिचेल मार्श पहली ही गेंद पर अश्विन का शिकार हो गए। उनको स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने लपका। इस प्रकार अश्विन ने अपना पहला ओवर 3 रन के बदले 2 विकेट के साथ खत्म किया। लेकिन वे हैट्रिक लगाने से चूक गए। अपने दूसरे ओवर में उन्होंने 5 रन खर्च किए।
विराट कोहली ने भी आजमाया हाथ
6 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम संकट में घिर चुकी थी। इसके बाद अपना पहला ओवर लेकर रवींद्र जडेजा ने आते ही कप्तान एरॉन फिंच को lbw आउट कर विपक्षियों को तीसरा झटका दिया। फिंच ने 10 गेंदों में 8 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाए और भारत की ओर से छठे गेंदबाज बने। उन्होंने 2 ओवर किए जिनसे 12 रन आए।
ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ ने संभाली पारी
11 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ ने पारी को सहारा दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 52 गेंदों में 61 रन जोड़े। ये साझेदारी और मजबूत हो पाती उसके पहले ही लेग स्पिनर राहुल चाहर ने मैक्सवेल को आउट कर कंगारू टीम को चौथा झटका दिया। मैक्सवेल 28 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए।