HomeIND-AUSIND vs AUS: 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म, ये रहे सीरीज...

IND vs AUS: 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म, ये रहे सीरीज के टॉप 10 बल्लेबाज व गेंदबाज

मेलबोर्न में भारत की जीत के साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज और भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी समाप्त हो गया। इस (तीसरे) मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट और वनडे सीरीज में जीत हासिल किया हो। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। जबकि 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से दोनों टीमों के खाते में गई।

yujvendra chahal
image credit: BCCI

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में युजवेंद्र चहल और केदार जाधव ने वनडे सीरीज का अपना पहला खेला। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। चहल 3 मैचों की इस सीरीज में 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे। जबकि 3 शतकों में से 2 शतक भारतीय खिलाड़ियों के बल्ले से निकले। आइए गौर करते हैं सीरीज के टॉप 10 बल्लेबाजों को गेंदबाजों की लिस्ट पर।

- Advertisement -

वनडे सीरीज के टॉप 10 बल्लेबाज

IND vs AUS: 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म, ये रहे सीरीज के टॉप 10 बल्लेबाज व गेंदबाज
IND vs AUS: 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म, ये रहे सीरीज के टॉप 10 बल्लेबाज व गेंदबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सम्पन्न हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 3 पारियों में 74.66 के औसत से एक शतक और एक अर्धशतक जड़ते हुए 224 रन बनाए। इस सूची में दूसरे स्थान पर 193 रन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल हैं। इस दौरान धोनी के बल्ले से लगातार 3 अर्धशतक निकले। नंबर 3 पर रोहित शर्मा रहे जिन्होंने इस सीरीज में 185 रन बनाए। रोहित शर्मा के बाद भारतीय कप्तान का मौजूद हैं जिनके बल्ले से 153 रन निकले। नंबर पांच पर 151 रनों के साथ पीटर हैंड्सकोम्ब शामिल हैं।

वनडे सीरीज के टॉप 10 गेंदबाज

IND vs AUS: 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म, ये रहे सीरीज के टॉप 10 बल्लेबाज व गेंदबाज
IND vs AUS: 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म, ये रहे सीरीज के टॉप 10 बल्लेबाज व गेंदबाज

गेंदबाजों की टॉप 10 लिस्ट पर नजर डाले तो हम देखेंगे कि भारत के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 8 विकेट के साथ टॉप पर है। वहीं सीरीज का अपना पहला मैच खेलने वाले युजवेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलिया के झ्ये रिचर्डसन के साथ मिलकर टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया। चहल और रिचर्डसन ने 6-6 विकेट अपने खाते में जोड़े। नंबर चार पर 5 विकेट के साथ मोहम्मद शमी और नंबर पांच पर 4 विकेट झटकने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जैसन बहरेनडोर्फ रहे।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर