ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम की असली परीक्षा 17 दिसंबर से शुरू हो रही 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में होगी। फिलहाल भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरे पायदान पर है। पर न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप करते हुए टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है। अब भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दमदार खेल दिखाते हुए भारत की जीत सुनिश्चित करनी होगी। चलिए देखते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों और खिलाड़ियों की ताजा स्थिति क्या है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बल्लेबाजों की ताजा स्थिति
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश खिलाड़ियों का वर्चस्व नजर आता है। मार्नस लाबुशेन 15 टेस्ट पारियों में 1249 रनों के साथ सबसे ऊपर विराजमान हैं। जबकि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 1131 रनों के साथ नंबर 2 पर बने हुए हैं। दूसरे और तीसरे पायदान पर एक बार फिर कंगारुओं का बसेरा है। जहां स्मिथ 1028 और डेविड वॉर्नर 881 रन अपने नाम कर चुके हैं।
भारतीय बल्लेबाजों की बात करे तो ओपनर मयंक अग्रवाल और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे क्रमशः सातवें और दसवें पायदान पर नजर आते हैं। मयंक ने 14 टेस्ट इनिंग्स में 779 रन और रहाणे ने 14 इनिंग्स में 715 रन बनाकर इन स्थानों को हासिल किया है। टॉप-10 लिस्ट में बाबर आजम एकमात्र पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। उनके नाम 810 रन दर्ज हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के जो रूट (866 रन), जोस बटलर (778) और रोरी बर्न्स (737) भी सूची में शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के गेंदबाजों का दबदबा
बल्लेबाजों की तरह ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के गेंदबाज भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में छाए हुए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड जहां 66 विकेट के साथ पहले पायदान पर कब्जा किया हुए हैं। वहीं पेट कमिन्स 49 और नाथन लियॉन 47 विकेट लेकर दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 12 विकेट झटकने वाले न्यूजीलैंड के टिम साउदी 45 विकेट के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं।
मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा टॉप-10 गेंदबाजों की सूची में शामिल 2 भारतीय गेंदबाज हैं। शमी 45 और ईशांत 30 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 36 विकेट के साथ छठवें और मिचेल स्टार्क 33 विकेट लेकर सातवें पायदान पर मौजूद हैं। इसके अलावा जोश हेजलवुड ने 31 और क्रिस वॉक्स ने 30 विकेट वर्ल्ड टेस्ट चॅम्पियनशीप में हासिल किए हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों का ताजा हाल
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर ऑस्ट्रेलिया 82.2 प्रतिशत के साथ पहले और भारतीय टीम 75.0 प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। जबकि वेस्टइंडीज को 2-0 से हारने के बाद न्यूजीलैंड 62.5 फीसदी जीत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है। उनकी इस शानदार जीत के कारण इंग्लैंड चौथे पायदान पर फिसल गया। इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 60.8 का है।
नंबर 5 पर मौजूद पाकिस्तान टीम के पास 39.5 फीसदी जीत है। जबकि श्रीलंका 33.3 और वेस्टइंडीज 11.1 प्रतिशत के साथ क्रमशः छठवें और सातवें पायदान पर है। आठवें पायदान पर साउथ अफ्रीका 10 प्रतिशत के साथ कायम है। वहीं बांग्लादेश को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। वे अंक तालिका में सबसे नीचे हैं।