भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 4 टेस्ट मैच की सीरीज 9 फरवरी से नागपूर में शुरू ही रही है। बीसीसीआई (BCCI) ने पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 17 खिलाड़ियों को चुना गया है। जबकि केएल राहुल (KL Rahul) को उपकप्तान बनाया गया है।
सूर्यकुमार यदाव और ईशान किशन ने मारी एंट्री
टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हाल ही में वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया के लिए व्हाइट जर्सी में खेलते दिख सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले दो टेस्ट में इन दोनों धुरंधरों को मिली है।
ऋषभ पंत की गैरहाजिरी में भारत के पास ईशान और केएस भरत विकेटकीपर के विकल्प होंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाज जयदेव उनदकट भी जगह बचाने में सफल रहे हैं। बता दें कि उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध खेलते हुए 12 साल बाद टेस्ट में वापसी की थी।
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी कंगारू टीम के खिलाफ पहले 2 टेस्ट का हिस्सा हैं। लेकिन वे फिटनेस टेस्ट पास करने पर ही खेल सकेंगे।फिलहाल जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं हैं और शुरुआती दो मैचों से उनको बाहर रखा गया है।
इन 5 खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
बांग्लादेश के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में शामिल शार्दूल ठाकुर, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार और अभिमन्यु ईश्वरण को इस बार टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। जबकि ऋषभ पंत कार दुर्घटना के कारण क्रिकेट से लंबे समय के लिए दूर हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनदकट, सूर्यकुमार यादव