ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेला गया तीसरा टी-20 मुकाबला 12 रनों से जीत लिया है। इस हार के साथ भारतीय टीम के लगातार 9 मैच जीतने का सिलसिला भी टूट गया। ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप होने से खुद को जरूर बचा लिया लेकिन तीन टी-20 मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली।
12 रनों से चूक गई टीम इंडिया
विराट कोहली से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड की 53 गेंदों में 80 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वेड के अलावा उनके लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंद में 54 रन बनाए। जबकि टीम इंडिया के लिए वॉशिंग्टन सुंदर 2 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे।
ऑस्ट्रेलिया के 187 रनों के टारगेट को पूरा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 174 रन ही बना सकी और मैच 12 रनों से हार गई। विराट कोहली ने 4 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 61 गेंदों में 85 रनों की पर खेली। लेकिन वे मैच का रुख मोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। कोहली के अलावा शिखर धवन ने 28 और हार्दिक पांड्या ने 20 रनों की पारी खेली। जबकि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्वेपसन ने तीन विकेट अपने नाम किए।
मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड
4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिन गेंदबाज मिचेल स्वेपसन प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने शिखर धवन, संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर के विकेट लिए। वहीं हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। पांड्या ने 3 मैचों की 3 पारियों में 78 रन बनाए। याद दिला दें कि उन्होंने दूसरे टी-20 में 22 गेंदों में 42 रन बनाकर भारत को सीरीज जिताने में अहम योगदान दिया था।
विराट कोहली ने बनाए 2 रिकॉर्ड
विराट कोहली ने आज के मैच में 85 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी के साथ ही कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस पारियां खेलने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी पर आ गए हैं। बता दें कि कोहली 85 टी-20 मैचों में 25 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने 108 टी-20 मुकाबलों में 4 शतक और 21 अर्धशतक समेत 25 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली ने 3 छक्के लगाए। इसी के साथ कोहली टी-20 क्रिकेट (सभी फॉर्मेट में) में 300 छक्के पूरे करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले रोहित शर्मा (380 छक्के), सुरेश रैना (311 छक्के) और महेंद्र सिंह धोनी (302 छक्के) 300 या उससे ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं।