Search
Close this search box.

IND vs AUS 5th T20: 5वें मैच में सूर्या कर सकते हैं 3 बड़े बदलाव, बेंच स्ट्रेंथ को मिल सकता है मौका

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs AUS 5th T20: 5वें मैच में सूर्या कर सकते हैं 3 बड़े बदलाव, बेंच स्ट्रेंथ को मिल सकता है मौका
IND vs AUS 5th T20: 5वें मैच में सूर्या कर सकते हैं 3 बड़े बदलाव, बेंच स्ट्रेंथ को मिल सकता है मौका

IND vs AUS 5th T20: रायपुर में चौथा टी20 जीतकर टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज भी जीत ली है। चार मुकाबलों की समाप्ति के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम सीरीज में 3-1 से आगे है। 5वां और आखिरी टी20 बेंगलुरू की मेजबानी में 3 दिसंबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

पांचवां मुकाबला जीतकर भारतीय टीम सीरीज 4-1 से जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं मेहमान टीम जीत के साथ घर वापसी करना चाहेगी।

सीरीज में 3-1 से आगे है भारत

पांच मैचों की मौजूदा टी20 सीरीज में भारत 3-1 से आगे चल रहा है। विशाखापत्तनम में टीम इंडिया ने 2 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 44 रन से बाजी मारते हुए भारत ने 2-0 की बढ़त बनाई थी।

गुवाहाटी में करो या मरो मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए भारत पर 5 विकेट से जीत दर्ज की। 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया ने 20 रन से रायपुर मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली।

5वें टी20 में 3 बदलाव संभव

जैसा की भारत ने पहले ही सीरीज जीत लिया है। इस स्थिति में आखिरी मैच औपचारिक शेष रह गया है। इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव कुछ प्रयोग करते हुए नजर आ सकते हैं।

अब तक बेंच पर बैठे ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को अक्षर पटेल और शिवम दुबे को मुकेश कुमार की जगह मौका मिल सकता है। वहीं यशस्वी जायसवाल के स्थान पर ईशान किशन वापसी कर सकते हैं। इन तीनों प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है।

IND vs AUS 5th T20: भारत की संभावित XI

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, आवेश खान

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें