Search
Close this search box.

IND vs AUS 5th T20: इतिहास रचने से चूके ऋतुराज गायकवाड़, वरना कोहली को पछाड़ बन जाते नंबर 1

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs AUS 5th T20: इतिहास रचने से चूके ऋतुराज गायकवाड़, वरना कोहली को पछाड़ बन जाते नंबर 1
ऋतुराज गायकवाड़ (फोटो: बीसीसीआई)

Ruturaj Gaikwad misses Virat Kohli record: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ टी20 इतिहास में बड़ा मुकाम हासिल करने से चूक गए। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बेंगलुरू में पांचवें मैच के दौरान गायकवाड़ 10 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ गायकवाड़ एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन (Most runs in a T20I series) बनाने वाले भारतीय बनने से 9 रन से पीछे रह गए।

महारिकॉर्ड से चूके ऋतुराज गायकवाड़

मौजूदा सीरीज के पहले 4 मुकाबलों में 213 रन जड़ चुके गायकवाड़ को विराट कोहली से आगे निकलने के लिए पांचवें मैच में 19 रनों की जरूरत थी। लेकिन गायकवाड़ 10 रन बनाकर चल दिए। इसी के साथ गायकवाड़ एक टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारत के नंबर 1 बल्लेबाज बनने से भी चूक गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों में 1 शतक और 1 फिफ्टी की मदद से ऋतुराज ने 223 रन बटोरे।

एक टी20 सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड विराट कोहली के पास कायम है। कोहली ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों में 231 रन बनाए थे। तब उनके बल्ले से 3 अर्धशतक आए थे। कोहली के बाद केएल राहुल का नंबर आता है, जिन्होंने 2020 के न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज से 224 रन निकाले थे। अब इस सूची में गायकवाड़ 223 रन के साथ तीसरे पायदान पर नजर आ रहे हैं।

एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

खिलाड़ीविरोधीमैचऔसतरन
विराट कोहलीइंग्लैंड (2021)5115.50231
केएल राहुलन्यूजीलैंड (2020)556.00224
ऋतुराज गायकवाड़ऑस्ट्रेलिया (2023)555.75223
ईशान किशनसा. अफ्रीका (2022)541.20206
श्रेयस अय्यरश्रीलंका (2022)3204
एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें