IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, 13 साल के टेस्ट करियर में पहली बार हुआ ऐसा

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, 13 साल के टेस्ट करियर में पहली बार हुआ ऐसा
IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, 13 साल के टेस्ट करियर में पहली बार हुआ ऐसा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को आउट कर टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई। इस विकेट के साथ ही स्मिथ के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

जडेजा ने तोड़ी 79 रनों की साझेदारी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले विकेट लिए 61 रन जोड़े। जबकि मार्नस लाबुशेन केवल 3 रन बनकर चल दिए। ट्रेविस हेड ने 32 रनों की पारी खेली। इसके बाद स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने 248 गेंदों तक टीम को तीसरा झटका नहीं लगने दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े।

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने स्मिथ को बोल्ड कर साझेदारी को तोड़ा। स्मिथ ने 135 बॉल का सामना किया और 38 रनों की पारी खेली। 38 रन पर आउट होते ही स्मिथ ने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

स्टीव स्मिथ के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ की पिछली 6 टेस्ट पारियां इस प्रकार हैं-

38 (आज), 26, 9 , 0, 25, (नाबाद), 37

इन पारियों पर गौर करें तो हम पाएंगे कि स्मिथ पिछली 6 टेस्ट इनिंग्स में एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाए हैं। स्मिथ के 13 साल के टेस्ट करियर में ये पहला मौका है, जब स्मिथ लगातार 6 पारियों में एक बार भी 50 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

भारत आने के पहले स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध सिडनी टेस्ट में 104 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।