Search
Close this search box.

DAY 2: ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 रन, दोहरा शतक से चूके उस्मान ख्वाजा, भारत 444 रन से पीछे

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
DAY 2: ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 रन, दोहरा शतक से चूके उस्मान ख्वाजा, भारत 444 रन से पीछे
DAY 2: ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 रन, दोहरा शतक से चूके उस्मान ख्वाजा, भारत 444 रन से पीछे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने स्टंप्स तक बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत अभी भी मेहमान टीम से 444 रन से पीछे है।

ऑस्ट्रेलिया 480 रन बनाकर ऑलआउट

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 480 रनों का शानदार स्कोर बनाया। उस्मान ख्वाजा ने 14वां टेस्ट शतक जड़ते हुए 422 बॉल में 180 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 21 चौके मारे। वे अपना पहला दोहरा शतक लगाने से 20 रन से दूर रह गए।

उस्मान ख्वाजा के अलावा कैमरॉन ग्रीन ने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 18 चौके की मदद से 170 बॉल में 114 रनों की पारी खेली।

ख्वाजा और ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 358 गेंदों में 208 रनों की साझेदारी की। यही नहीं नाथन लियॉन और टॉड मर्फी ने नौवें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया के गेंदबाजों की नाम में दम कर दिया। मर्फी ने 41 और लियॉन ने 34 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा ओपनर ट्रेविस हेड ने 32, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 38 रनों का योगदान दिया।

आर अश्विन ने झटके 6 विकेट

भारतीय पारी के सबसे सफल गेंदबाज आर अश्विन रहे। अश्विन ने 47.2 ओवर में 91 रन देकर 6 विकेट चटकाए। अश्विन का ये 32वां फाइव विकेट हॉल है। इसके अलावा मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले। रवींद्र जडेजा को इस बार महज एक विकेट से संतोष करना पड़ा। एक विकेट अक्षर पटेल ने भी लिया।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें