भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीसरा वनडे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram stadium in Chennai) में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला है। मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज भी जीत लेगी। चेपक में टीम इंडिया के आंकड़ों पर आइए एक नजर डालते हैं।
चेपक में टीम इंडिया के वनडे आंकड़े
टीम इंडिया का जीत का रिकॉर्ड
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक 22 वनडे हुए हैं। भारतीय टीम ने 13 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उनको 7 मैचों में जीत मिली तो वहीं 5 मैचों में हार का स्वाद चखना पड़ा। एक मैच मैच बेनतीजा रहा। जबकि इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 वनडे मैचों का आयोजन हुआ जिसमें से दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता।
हाई स्कोर
चेपक में सबसे बड़ा स्कोर 327 रनों का है। साल 1997 में पकिस्तान ने भारत के विरुद्ध 5 विकेट पर 327 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
सबसे सफल रन चेज
सबसे सफल रन चेज 291 रनों का है। 2019 में वेस्टइंडीज ने भारत के 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट पर 291 रन बनाए थे।
लोवेस्ट स्कोर डिफेन्ड
वर्ल्ड कप 2011 में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 171 रनों का स्कोर बचाया था। उन्होंने अफ्रीका को 165 के स्कोर पर ऑलआउट कर मुकाबला 6 रन से जीता था।
लोवेस्ट स्कोर
2011 के आईसीसी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ केन्या 69 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
पहले बैटिंग करते हुए जीत
पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 22 में से 13 मैच जीते हैं।
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत
पहले फील्डिंग करने वाले टीम को 8 मैचों में जीत मिली है।
सबसे ज्यादा रन
चेपक में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड एमएस धोनी के पास है। उन्होंने 6 मैचों में 401 रन बनाए हैं। इसके बाद विराट कोहली ने 283 और युवराज सिंह ने 257 रन बनाए हैं।
एमएस धोनी- 401
विराट कोहली- 283
युवराज सिंह- 257
जॉफ मार्श- 246
एबी डिविलियर्स- 220
सबसे ज्यादा विकेट
सर्वाधिक विकेट बांग्लादेश के मोहम्मद रफीक के नाम पर है। उन्होंने 3 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। इसके बाद अजित अगरकर, हरभजन सिंह और मोरने मोर्कल के खाते में 7-7 विकेट हैं।
मोहम्मद रफीक- 8
अजित अगरकर- 7
हरभजन सिंह- 7
मोरने मोर्कल- 7
भुवनेश्वर कुमार- 6