Greenfield International Stadium stats: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में 26 नवंबर को खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीतने वाली भारतीय टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने उतरेगी। वहीं मैथ्यु वेड (Matthew Wade) की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
तिरुवनंतपुरम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला दूसरा मैच दोनों देशों के बीच 28वां टी20आई होगा। अब तक आयोजित 27 मैचों में से 16 मैच भारत ने जीते वहीं 10 मैच कंगारुओं की झोली में आए। एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ।
वहीं भारत में इस छोटे फॉर्मेट के दौरान दोनों टीमों की 11 बार भिड़ंत हुई है। 11 में से 7 मैच में भारत और 4 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते।
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम का टी20I रिकॉर्ड
रविवार को पहला अवसर होगा जब तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड स्टेडियम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला होस्ट करेगा। इस मैदान पर अब तक 3 टी20आई मैच हुए हैं। जिसमें से 2 मैच भारत ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका से जीते। जबकि वेस्टइंडीज के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा था।
ग्रीनफील्ड स्टेडियम के अन्य आंकड़े
67– सबसे ज्यादा रन, लेन्डल सिमोन्स (वेस्टइंडीज)
3– सबसे ज्यादा विकेट, अर्शदीप सिंह (भारत)
67*– हाई स्कोर, लेन्डल सिमोन्स (वेस्टइंडीज) vs भारत
3/32– बेस्ट बॉलिंग, अर्शदीप सिंह (भारत) vs सा. अफ्रीका
173/2- सबसे बड़ा स्कोर, वेस्टइंडीज vs भारत (दूसरी पारी)
61/6– लोवेस्ट स्कोर, न्यूजीलैंड vs भारत (8 ओवर मैच)