Search
Close this search box.

IND vs AUS: आज का मैच जीतते ही इतिहास रच देगी टीम इंडिया, पाकिस्तान को पछाड़ इस मामले में बन जाएगी नंबर 1

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs AUS: आज का मैच जीतते ही इतिहास रच देगी टीम इंडिया, पाकिस्तान को पछाड़ इस मामले में बन जाएगी नंबर 1
IND vs AUS: आज का मैच जीतते ही इतिहास रच देगी टीम इंडिया, पाकिस्तान को पछाड़ इस मामले में बन जाएगी नंबर 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 25 सितंबर को तीसरा टी20 मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। चूंकि मौजूदा सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, इसलिए आज का मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच बन गया है। जबकि आज का मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा भी कर लेगी। वहीं टीम इंडिया अगर इस मैच को जीत लेती है, तो वो न केवल सीरीज अपने नाम करेंगे बल्कि पाकिस्तान का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।

टीम इंडिया के पास पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज तीसरा टी20 जीतने पर पाकिस्तान का विश्व कीर्तिमान भी तोड़ देगी। दरअसल भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) एक साल में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर वन पर हैं। पाकिस्तान ने साल 2021 में 29 मैचों में से 20 मैच जीते थे। जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। बाकी के 3 मुकाबले बिना किसी नतीजे के खत्म हुए थे।

वहीं दूसरी तरफ भारत इस साल यानि 2022 में अब तक 28 मैचों में 20 मैच जीत चुका है। जबकि 7 मैचों में उनको हार मिली है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा। अब पाकिस्तान के एक कैलंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टी20 जीतने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भारत को महज एक जीत की दरकार है।

ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करे तो सबसे अधिक टी20 जीतने के मामले में पाकिस्तान पहले पायदान पर हैं। उन्होंने 199 मैचों में से 121 मैच जीते हैं। जबकि 70 मैचों में हार झेली है। वहीं टीम इंडिया ने 181 मैचों से 115 जीत अपने नाम की है। वहीं 58 बार हार का सामना करना पड़ा। 91 जीत के साथ इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है। अफ्रीका को 63 टी20 में हार मिली।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें