भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहला टेस्ट नागपूर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में गुरुवार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और आर अश्विन (R Ashwin) समेत अन्य खिलाड़ी बड़े रिकॉर्ड बनाते नजर आ सकते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में लग सकती है रिकॉर्ड्स झड़ी
आर अश्विन ने 88 टेस्ट में 449 विकेट लिए हैं। एक विकेट लेते ही अश्विन 450 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। 619 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं।
एक विकेट लेने पर अश्विन सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले भारतीय बन जाएंगे। कुंबले ने 93 टेस्ट में 450 विकेट झटके थे।
64 रन बनाते ही विराट कोहली 25000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे कर लेंगे। 490 मैचों की 546 पारियों में उन्होंने 24936 रन बना लिए हैं।
सबसे तेज 25000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली (546) के पास सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने का मौका है। सचिन ने 577 पारियों में 25000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।
157 रन बनाने पर चेतेश्वर पुजारा (1893) माइकल क्लार्क (2049) को पछाड़ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
7 विकेट लेते ही मिचेल स्टार्क (93) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट पूरे कर लेंगे।
11 विकेट लेते ही अश्विन (89) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 100 विकेट पूरे कर लेंगे। वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले अनिल कुंबले (111) के बाद दूसरे खिलाड़ी होंगे।