Search
Close this search box.

IND vs AFG: फाइनल से बाहर होने के बाद रोहित कर सकते हैं 4 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को भेजेंगे बाहर!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs AFG: फाइनल से बाहर होने के बाद रोहित कर सकते हैं 4 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को भेजेंगे बाहर!
IND vs AFG: फाइनल से बाहर होने के बाद रोहित कर सकते हैं 4 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को भेजेंगे बाहर!

पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर 1 विकेट की जीत के बाद टीम इंडिया एशिया कप 2022 के फाइनल से बाहर हो गई है। भारत के साथ-साथ अफगानिस्तान ने भी घर वापसी का टिकट कटा लिया है। अभी टूर्नामेंट में भारतीय का अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के साथ एक मुकाबला एक और शेष है। हालांकि ये मैच औपचारिकता मात्र है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ और प्रयोग करते हुए भारत की प्लेइंग ग्यारह (Team India’s Playing XI) में चार बड़े बदलाव कर सकते हैं।

टीम इंडिया और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच एशिया कप सुपर 4 का पांचवां मैच आज गुरुवार, 8 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चूंकि फाइनल के लिए दोनों टीमों तय हो गई हैं, ऐसे में इस मैच के नतीजे का असर टूर्नामेंट में बिल्कुल भी नहीं पड़ेगा।

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित कर सकते हैं 4 बड़े बदलाव

अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के अपने आखिरी मैच में कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम में चार परिवर्तन कर सकते हैं। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के स्थान पर दिनेश कार्तिक वापस आ सकते हैं। पूरे टूर्नामेंट में पंत बल्ले के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी साधारण रहे हैं। जबकि पाकिस्तान के खिलाफ दमदार गेंदबाजी करने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को दोबारा मौका दिया जा सकता है।

बिश्नोई अनुभवी युजवेंद्र चहल की जगह वापसी कर सकते हैं। आवेश खान के बाहर होने के बाद स्टैन्डबाई खिलाड़ी दीपक चाहर अफगानिस्तान के खिलाफ हाथ आजमाते नजर आ सकते हैं। उनके लिए आर अश्विन को अपनी जगह खाली करनी पड़ सकती है। इन सबके अलावा दीपक हुड्डा के स्थान पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलते दिख सकते हैं।

IND vs AFG, भारत की संभावित प्लेइंग XI

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें