Search
Close this search box.

IND vs AFG: गेंद के बाद बल्ले से शिवम दुबे का धमाल, भारत ने जीता पहला T20, सीरीज में 1-0 से आगे

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs AFG: गेंद के बाद बल्ले से शिवम दुबे का धमाल, भारत ने जीता पहला T20, सीरीज में 1-0 से आगे
IND vs AFG: गेंद के बाद बल्ले से शिवम दुबे का धमाल, भारत ने जीता पहला T20, सीरीज में 1-0 से आगे

IND vs AFG 1st T20: टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है। मेहमानों ने रोहित शर्मा एंड कंपनी के सामने जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को भारत ने 17.3 ओवर में 4 विकेट खोने के बाद हासिल कर लिया। अब तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई है। दूसरा टी20 इंदौर में 14 जनवरी को खेला जाएगा।

शिवम दुबे के दम पर भारत ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

शिवम दुबे के शानदार अर्धशतक के बलबूते टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20आई 6 विकेट से जीत लिया। 159 रनों का टारगेट चेज करते हुए भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विकेट शून्य के स्कोर पर गंवा दिया। रोहित रन-आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल 23 रन बनाकर आउट हो गए।

तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने तीसरे विकेट के लिए 29 गेंदों में 44 रन की साझेदारी करते हुए भारत की वापसी कराई। अजमतउल्लाह ओमरजई ने वर्मा को 26 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट कर साझेदारी को तोड़ा। शिवम दुबे एक छोर पर डटे रहे। इस बार उन्होंने जितेश शर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 31 बॉल में 54 रनों की पार्टनरशिप की। 31 रन बनाने के बाद जितेश को मुजीब उर रहमान ने चलता किया।

जितेश शर्मा के जाने के बाद रिंकू सिंह ने शिवम दुबे का साथ निभाया। दोनों धुरंधर लक्ष्य हासिल करने के बाद ही मैदान से वापस लौटे। दुबे ने टी20आई का दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 40 गेंदों में 60 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के देखने को मिले। जबकि रिंकू सिंह ने 16 रन बनाए।

ऑफ स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने 4 ओवर में एक मेडन समेत 21 रन खर्च कर 2 विकेट निकाले। एक विकेट अजमतउल्लाह ओमरजई के खाते में आया।

अफगानिस्तान ने बनाए 5 विकेट पर 158 रन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। गुरबाज 23 रन बनाकर अक्षर पटेल और कप्तान जादरान 25 रन बनाकर शिवम दुबे का शिकार बने।

नंबर 3 पर बैटिंग करने उतरे अजमतुउल्लाह ओमरजई ने 22 बॉल पर 29 रनों की पारी खेली। ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने टीम के लिए सबसे अधिक रन मारे। नबी ने 27 बॉल का सामना करते हुए 2 चौके और 3 छक्के की सहायता से 42 रन जड़े। नजीबुल्लाह जादरान और करीम जनत ने छठवें विकेट के लिए 12 गेंदों में 28 रनों की साझेदारी की। दोनों ने टीम को 150 का स्कोर पार कराया। नजीबुल्लाह 19 और जनत 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और स्पिनर अक्षर पटेल ने 2-2 सफलताएं हासिल की। 2 ओवर में 9 रन देकर एक विकेट शिवम दुबे ने लिया।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें