HomeIndia vs South AfricaDay 4: जसप्रीत बुमराह को 4 विकेट की दरकार, बना सकते हैं...

Day 4: जसप्रीत बुमराह को 4 विकेट की दरकार, बना सकते हैं एक साथ 2 बड़े रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने डीन एल्गर के विकेट के साथ भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का अंत किया। उन्होंने एल्गर को 30 के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। तीसरे दिन का खेल समाप्त किए जाने तक मेजबानों ने 2 विकेट गंवाकर 101 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। कीगन पीटरसन 48 रनों पर नाबाद हैं। अब यहां से दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 111 रन और टीम इंडिया को 8 विकेट की दरकार है।

Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह (Photo-Twitter)

भारतीय टीम की जीत मुख्यतः जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी पर निर्भर करेगी। अगर बुमराह विपक्षियों के लिए एक बार फिर घातक साबित होते हैं, तब भारत मैच के साथ-साथ श्रृंखला पर भी कब्जा कर सकता है। इतना ही नहीं अगर बुमराह 4 विकेट और लेते हैं, तो वह भारतीय गेंदबाजों की दो खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

- Advertisement -

मालूम को कि बुमराह दूसरी पारी में एक विकेट पहले ही ले चुके है। अब उनको एक इनिंग में पांच विकेट पूरे करने के लिए 4 शिकार और करने होंगे। दूसरी पारी में फाइव विकेट हॉल करने पर बुमराह साउथ अफ्रीका की धरती पर सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल करने वाले भारतीयों में जवागल श्रीनाथ की बराबरी कर लेंगे। 8 टेस्ट की 16 पारियों में 3 फाइव विकेट हॉल के साथ श्रीनाथ इस सूची में पहले नंबर पर हैं।

साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर बुमराह ने 2 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। 6 टेस्ट की 12 पारियों में उन्होंने दो फाइव विकेट हॉल किए हैं। बता दें कि बुमराह ने पहली इनिंग में 42 रन देकर 5 सफलताएं हासिल की थी। इस टेस्ट मैच में उनके खाते में कुल 6 विकेट हो गए हैं। इस स्थिति में अगर बुमराह 4 विकेट और झटक लेते हैं, तब वह दक्षिण अफ्रीका में एक टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।

भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका में एक टेस्ट में 10 विकेट लेने की उपलब्धि वेंकटेश प्रसाद के नाम पर है। प्रसाद ने 1996 में डरबन टेस्ट की दोनों पारियों में 5-5 शिकार किए थे। पहली पारी में उन्होंने 60 रन खर्च कर 5 और दूसरी पारी में 93 रन पर 5 विकेट लिए थे। अब तीसरे टेस्ट के चौथे दिन ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जसप्रीत बुमराह से भी होगी।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर