HomeNew Zealand vs IrelandUpdated World Cup Super League Points Table: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पछाड़ा,...

Updated World Cup Super League Points Table: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पछाड़ा, देखें टीम इंडिया का हाल

Updated World Cup Super League Points Table: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पछाड़ा, देखें टीम इंडिया का हाल
Updated World Cup Super League Points Table: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पछाड़ा, देखें टीम इंडिया का हाल

न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को तीसरे वनडे में 1 रन से हरा दिया है। इस रोमांचक जीत साथ ही उन्होंने आयरलैंड का 3-0 से सफाया कर दिया। इतना ही नहीं तीसरा वनडे जीतते ही न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप सुपर लीग के पॉइंट्स टेबल (World Cup Super League Points Table) में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है।

बता दें कि न्यूजीलैंड और आयरलैंड (New Zealand vs Ireland) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला डबलिन (Dublin) में खेला गया। न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल की 115 रनों की शतकीय पारी के बलबूते 50 ओवर में 6 विकेट पर 360 रनों का तगड़ा स्कोर बनाया था। आयरलैंड ने भी अंतिम गेंद तक लड़ते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 359 रन बनाए। पर वे मैच जीतने से एक रन दूर रहे गए। मेजबान टीम के लिए पॉल स्टर्लिंग ने 120 और हैरी टेक्टर ने 108 रनों का शतक लगाया।

- Advertisement -

वर्ल्ड कप सुपर लीग में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पछाड़ा

न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप सुपर लीग में अजेय बनी हुई है। उन्होंने आयरलैंड को हराकर तीसरे वनडे से 10 अंक हासिल किए। अब 9 वनडे मैचों में 90 पॉइंट्स के साथ किवी टीम पाकिस्तान को पीछे छोड़कर चौथे पायदान पर पहुंच गई है। जबकि पाकिस्तान 15 मैचों में 90 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर फिसल गई। भले ही न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के अंक बराबर हैं, पर बेहतर नेट रन रेट के चलते किवी टीम पाकिस्तान से आगे निकल गई।

पहले पायदान पर इंग्लैंड का कब्जा

वर्ल्ड कप सुपर लीग के पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड की टीम 18 वनडे में 125 पॉइंट्स लेकर पहले पायदान पर कायम है। दूसरे पायदान पर 120 अंकों वाली बांग्लादेश मौजूद है। इसके बाद 12 मैचों में 100 अंक हासिल करने वाली अफगानिस्तान तीसरे स्थान पर है। टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। भारत ने 12 वनडे मुकाबलों में से 8 मैच जीते हैं। जबकि 4 मैचों में उन्होंने हार का सामना किया।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर