Search
Close this search box.

World Cup Super League: जिम्बाब्वे को 3-0 हराकर वर्ल्ड कप सुपर लीग में टॉप-5 में पहुंचा भारत, देखें पॉइंट्स टेबल

World Cup Super League: जिम्बाब्वे को 3-0 हराकर वर्ल्ड कप सुपर लीग में टॉप-5 में पहुंचा भारत, देखें पॉइंट्स टेबल
World Cup Super League: जिम्बाब्वे को 3-0 हराकर वर्ल्ड कप सुपर लीग में टॉप-5 में पहुंचा भारत, देखें पॉइंट्स टेबल

टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे (Team India vs Zimbabwe) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में केएल राहुल (KL Rahul) की सेना ने मेजबानों को 13 रनों से परास्त कर तीसरा मैच भी अपने नाम किया। इस जीत की बदौलत भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप सुपर लीग (World Cup Super League) में एक स्थान की बढ़त हासिल कर ली है। मेहमानों की इस धमाकेदार जीत के बाद आइए पॉइंट्स टेबल में टीमों का ताजा हाल जानते हैं।

वर्ल्ड कप सुपर लीग में टॉप-5 में पहुंची भारतीय टीम

World Cup Super League: जिम्बाब्वे को 3-0 हराकर वर्ल्ड कप सुपर लीग में टॉप-5 में पहुंचा भारत, देखें पॉइंट्स टेबल
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरे वनडे के बाद आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का पॉइंट्स टेबल

जिम्बाब्वे के विरुद्ध 3 मैचों की वनडे सीरीज से भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप सुपर लीग में कुल 30 अंक हासिल किए। उन्होंने 15 मैचों में 11 जीत की बदौलत 109 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। भारत के नंबर 5 पर पहुंचने के बाद अफगानिस्तान 100 अंकों के साथ छठवें पायदान पर फिसल गया।

वहीं नीदरलैंड के खिलाफ हालिया वनडे श्रृंखला 3-0 से जीतने के बाद पाकिस्तान 18 मैचों में 12 जीत और 120 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर जगह बनाई। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 की जीत के दम पर न्यूजीलैंड ने 110 अंक लेकर नंबर 4 पर कब्जा किया। जबकि 125 पॉइंट्स वाली इंग्लैंड पहले और 120 पॉइंट्स वाली बांग्लादेश दूसरे पायदान पर बनी हुई है।

मैच का हाल

कप्तान केएल राहुल के टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 130 रनों के शतक और ईशान किशन के दूसरे अर्धशतक की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रनों का स्कोर खड़ा किया था। ब्रैड इवांस ने 54 रन पर 5 विकेट झटकते हुए वनडे करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हासिल किए।

जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 49.3 ओवर में 276 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच 13 रनों से हार गई। उनके लिए सिकंदर रजा ने वनडे करियर का छठवां शतक जड़ते हुए 115 रनों की पारी खेली। वहीं सीन विलियम्स ने 45 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज आवेश खान ने सबसे अधिक 3 शिकार किए।