HomeICC World Cup 2023ICC World Cup Qualifier: वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रीलंका ने किया...

ICC World Cup Qualifier: वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रीलंका ने किया क्वालिफ़ाई, जिम्बॉब्वे को 9 विकेट से पीटा

ICC World Cup Qualifier: वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रीलंका ने किया क्वालिफ़ाई, जिम्बॉब्वे को 9 विकेट से पीटा
ICC World Cup Qualifier: वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रीलंका ने किया क्वालिफ़ाई, जिम्बॉब्वे को 9 विकेट से पीटा

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए श्रीलंका ने क्वालिफ़ाई कर लिया है। उन्होंने टूर्नामेंट में नौवीं टीम के रूप में स्थान पक्का किया। दसवीं टीम के लिए जिम्बॉब्वे और स्कॉटलैंड के बीच रेस लगी है।

जिम्बॉब्वे पर 9 विकेट से एकतरफा जीत

सुपर-6 राउंड में जिम्बॉब्वे के खिलाफ 9 विकेट की एकतरफा जीत की बदौलत श्रीलंका ने वर्ल्ड कप 2023 का टिकट कटा लिया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए जिम्बॉब्वे 32.2 ओवर में 165 रन बनाकर ढेर हो गया।

- Advertisement -

उनके लिए सीन विलियम्स ने 56 और सिकंदर रजा ने 31 रनों की पारी खेली। महीश तीक्ष्णा ने 4 और दिलशान मदुशंका ने 3 विकेट झटके।

पाथुम निशंका की नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी के बलबूते श्रीलंका ने 9 विकेट और 101 गेंद बाकी रहते मुकाबला जीत लिया। दिमुथ करुणारतने ने 30 और कुसल मेंडिस ने 25 रन बनाए।

प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए पाथुम निशंका

101 रनों का शतक लगाने वाले श्रीलंकाई ओपनर पाथुम निशंका को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया। 101 रनों की पारी में उन्होंने 102 बॉल खेली और 14 चौके लगाए। निशंका और करुणारतने के बीच 103 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप देखने को मिली।

8 पॉइंट्स के साथ श्रीलंका ने किया क्वालिफ़ाई

4 मैचों में 8 पॉइंट्स के साथ श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया। वे अंकतालिका में पहले पायदान पर हैं। दूसरे नंबर पर 6 अंकों वाली जिम्बॉब्वे और दूसरे नंबर पर 4 अंकों वाली स्कॉटलैंड की टीम है।

अगर 4 जुलाई को जिम्बॉब्वे स्कॉटलैंड को हरा देती है, तो जिम्बॉब्वे विश्व कप में पहुंचने वाली दसवीं और अंतिम टीम बन जाएगी। बता दें कि शनिवार को स्कॉटलैंड से हारने के बाद वेस्टइंडीज पहले ही दौड़ से बाहर हो गई है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर