![ICC Womens World Cup 2022: SA से हारकर टूर्नामेंट से बाहर टीम इंडिया, इन 4 टीमों ने बनाई सेमीफाइनल में जगह ICC Womens World Cup 2022: SA से हारकर टूर्नामेंट से बाहर टीम इंडिया, इन 4 टीमों ने बनाई सेमीफाइनल में जगह](https://ekcupcricket.com/wp-content/uploads/2022/03/India-Womens-Team1-1024x768.jpg)
साउथ अफ्रीका से हारकर टीम इंडिया ICC Womens World Cup 2022 के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। क्राइस्टचर्च में खेले गए 28वें मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया। बता दें कि भारत की महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में अफ्रीका ने अंतिम गेंद पर 7 विकेट खोने के बाद 275 रनों का टारगेट हासिल कर लिया।
स्मृति मंधाना समेत 3 खिलाड़ियों ने लगाई फिफ्टी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 274 रनों का स्कोर बनाया। सलामी बैटर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी निभाई। मंधाना ने 71 और शेफाली ने 53 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान मिताली राज ने 68 रन बनाते हुए टीम को 200 का स्कोर पार कराया।
इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 48 रनों की इनिंग खेली। साउथ अफ्रीका के लिए शबनिम इस्माइल और मासाबाटा क्लास ने 2-2 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीता मुकाबला
भारत के 275 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। उनके लिए लॉरा वुलफार्ट ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 11 चौके की मदद से 79 बॉल में 80 रनों की पारी खेली। जबकि लारा गुडॉल ने 49 रन बनाए। इसके अलावा मरीजान काप ने 32 रनों का योगदान दिया।
बता दें कि आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। लेकिन अंतिम ओवर लेकर आई दीप्ति शर्मा 7 रन नहीं बचा पाई और भारत ने मैच गंवा दिया। मिनॉन डुप्रीज 63 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारतीय महिला टीम की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत को 2-2 सफलताएं मिली।
ICC Womens World Cup 2022 से बाहर टीम इंडिया
![ICC Womens World Cup 2022: SA से हारकर टूर्नामेंट से बाहर टीम इंडिया, इन 4 टीमों ने बनाई सेमीफाइनल में जगह ICC Womens World Cup 2022: SA से हारकर टूर्नामेंट से बाहर टीम इंडिया, इन 4 टीमों ने बनाई सेमीफाइनल में जगह](https://ekcupcricket.com/wp-content/uploads/2022/03/ICC-Womens-Worlc-Cup-2022-Points-Table-Final-1024x768.jpg)
साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद टीम इंडिया का ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2022 में सफर समाप्त हो गया है। 7 लीग मैच की समाप्ति के बाद भारतीय टीम 6 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर रहीं। जबकि साउथ अफ्रीका पहले ही सेमाइफाइनल में जगह पक्की कर चुका था। वे पॉइंट्स टेबल पर 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपने सातों लीग मैच जीतकर 14 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर कब्जा किया। नंबर 3 पर इंग्लैंड की टीम रही, जिन्होंने 4 जीत से 8 पॉइंट हासिल किए। वहीं, भारत की हार से वेस्टइंडीज 7 अंकों के साथ सेमाइफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई।